छत्तीसगढ़

सरकारी बिजली वितरण कंपनी में सात करोड़ की गड़बड़ी, प्रबंधन ने चीफ इंजीनियरों का किया तबादला, देखिए लिस्ट…

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ राज्य की सरकारी बिजली वितरण कंपनी में सात करोड़ रुपये से भी ज्यादा के घोटाले का मामला सामने आया था। अब इसके बाद कंपनी प्रबंधन ने चीफ इंजीनियरों (सीई) का ट्रांसफर कर दिया है।
आदेश के मुताबिक, जेएस नेताम को रायपुर रीजन को ईडी की जिम्मेदारी दी गई है। जेएस नेताम फिलहाल ट्रांसमिशन कंपनी में हैं। रायपुर के मौजूदा ईडी आरके पाठक को कंपनी मुख्यालय में जीएम (एचआर) बनाया गया है। वहीं, सीई (ओ एंड एम) एम. जामूलकर को दुर्ग रीजन के सीई का प्रभार सौंपा गया है।
READ MORE: सिविल कांट्रैक्टर ने की खुदकुशी, पेड़ से लटके शव को नीचे उतारा तो एक के बाद एक आने लगे फोन, जानिए क्यों की आत्महत्या….
बिलासपुर रीजन के ईडी भीम सिंह को मुख्यालय में ईडी (ओ एंड एम) बनाया गया है। दुर्ग में पदस्थ संजय पटेल को बिलासपुर रीजन के ईडी का प्रभार सौंपा गया है। वहीं, एके तिर्की को सीई विजिलेंस बनाया गया है। तिर्की एलटी विजिलेंस संभालने का कार्य करेंगे।
READ MORE: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी ठोकर, घटना के बाद लगी आग, एक की मौत
वहीं, विजिलेंस में पहले से ही पदस्थ रहे सरोज तिवारी अब एचटी कनेक्‍शन का कार्यभार संभालेंगे। ठीक इसी तरह ही सीएम (एचआर) डीआर साहू को एमडी कार्यालय में जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, अंबिकापुर में पदस्थ अतिरिक्त चीफ इंजीनियर एसके वर्मा को सीई (एआर) अंबिकापुर का प्रभार सौंपा गया है।

 

Related Articles

Back to top button