रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर पुलिस लाईन से कोरिया जिले के बहरासी के लिए निकल चुके हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भरतपुर-सोनहत विधानसभा के 3 गांवों बहरासी, रामगढ़ तथा रजौली में आमजनता से भेंट-मुलाकात करने वाले हैं। सीएम बघेल यहां क्षेत्र में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति के बारे में लोगों से मुलाकात कर सीधे जानकारी लेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शाम बैकुंठपुर में विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वहां रात्रि विश्राम करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत अभी तक प्रदेश के 11 जिलो के 22 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं।