छत्तीसगढ़

CM Bhupesh Baghel ने छात्रों के साथ खेला कैरम, जमकर की मस्ती

CM Bhupesh Baghel रविवार को जशपुर दौरे पर हैं। सीएम बघेल ने कुनकुरी के स्वामी आत्मानन्द स्कूल का दौरा किया। इस दौरान बच्चों के प्रिय सीएम बघेल खेल के मूड में नजर आए। उन्होंने छात्रों के साथ जमकर मस्ती की। सीएम बघेल ने स्कूल में बच्चों के साथ कई खेलों का आनंद लिया। जिसमें पिठ्ठुल, कैरम, लूडो जैसे खेल शामिल थे। सीएम (CM Bhupesh Baghel ) के निशाने को देखकर सभी ने जमकर तालिया भी बजाई।

सीएम ने स्कूल में छात्राओं के साथ सांप-सीढ़ी खेला। इसके बाद बच्चों की आग्रह करने पर सीएम ने कैरम पर भी हाथ अजमाया। शतरंज खेल रहे बच्चों को सीएम ने रूककर बड़े गौर से देखा और उन्हें कुछ टिप्स भी दिए। मुख्यमंत्री ने बच्चों संग लूडो खेलते हुए पासा फेंका। इस दौरान बच्चों में सीएम के साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी हुई थी।

सीएम ने वहां मौजूद कुछ बच्चों की परीक्षा भी ली जिसके बाद उन्हें गिफ्ट भी बांटे। मुख्यमंत्री को स्वामी आत्मानंद स्कूल कुनकुरी में स्काउट गाइड के कैडेट्स ने अपने दल का फ्लैग थामे मार्च पास्ट करते हुए एस्कॉर्ट किया। मुख्यमंत्री ने कैडेट्स से परिचय लिया और उन्हें प्रोत्साहित किया।

Read: Government Job: विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए सीएम बघेल ने खोला पिटारा; 9 हजार 623 शिक्षित युवाओं के लिए की नौकरी की घोषणा

Related Articles

Back to top button