बिग ब्रेकिंगभारत

मुख्यमंत्री के भतीजे को ED ने किया गिरफ्तार, आठ घंटे तक की पूछताछ, जानें पूरा मामला…

CM Channi’s Nephew Arrested: पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है। आज उन्हें मोहाली स्थित सीबीआई की अदालत में पेश किया जाएगा।
दरअसल, भूपिंदर सिंह हनी को अवैध रेत खनन मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी जालंधर से देर रात करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद हुई है।
ED ने करीब दो हफ्ते पहले चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी के घर पर भी छापेमारी की थी। हनी के दो साथियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। ईडी तीनों के घर से बरामद नकदी के बारे में पूछताछ करना चाहती है।

बता दें कि छापेमारी में हनी के घर से करीब 7.9 करोड़ रुपये नकद मिले हैं। वहीं, हनी के सहयोगी संदीप कुमार के ठिकाने से 2 करोड़ रुपये मिले। भूपिंदर सिंह हनी और उसके सहयोगियों पर फर्जी कंपनियां बनाकर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है और अवैध रेत खनन में शामिल होने का भी आरोप है।
ईडी ने खुलासा किया था कि भूपिंदर सिंह हनी, कुदरतदीप सिंह और संदीप कुमार प्रोवाइडर्स ओवरसीज सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक थे। इस कंपनी की शुरुआत साल 2018 में हुई थी। कुदरतदीप सिंह के खिलाफ अवैध खनन में प्राथमिकी दर्ज होने के छह महीने बाद यह काम किया गया था।

Related Articles

Back to top button