नौकरी

कोल इंडिया में निकलीं नौकरियां, मिलेगी दमदार सैलरी, जानिए आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी

केंद्र सरकार की नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। भारत सरकार की कंपनी कोल इंडिया (Coal India) में वैकेंसी निकली है। कंपनी ने कुल 211 खाली पदों का नोटिफिकेशन जारी किया है। कोल इंडिया की सब्सिडियरी कंपनी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Western Coalfields Limited) में ये भर्तियां की जाएंगी। इस सरकारी जॉब का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। डब्ल्यूसीएल की वेबसाइट westerncoal.in पर एप्लीकेशन प्रॉसेस भी शुरू हो चुकी है।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में बंद होंगे हुक्का बार, मुख्यमंत्री बघेल ने कहा- नशे के कारोबार को पनपने न दें, अधीक्षक करें कार्रवाई
ये हैं पद
माइनिंग सरदार – 167 पद
सर्वेयर – 44 पद
कुल पदों की संख्या – 211
इतना होगा वेतन
माइनिंग सरदार – 31,852 रुपये प्रति माह पे-स्केल
सर्वेयर – 34,391 रुपये प्रति माह पे-स्केल
यह सिर्फ बेसिक पे है। आपको केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार, अन्य सभी भत्तों के साथ इससे करीब दोगुनी सैलरी मिलेगी।
READ MORE:इस दीपावली आ रही Ola electric scooter, डिलीवरी से पहले टेस्ट ड्राइव का ऑफर.. 10 नवम्बर से बुकिंग शुरू
 योग्यता:
माइनिंग सरदार के लिए – माइनिंग या माइन सर्वेईंग में डिप्लोमा। साथ ही डीजीएमएस द्वारा जारी ओवरमैन कंपीटेंसी सर्टिफिकेट और वैध फर्स्ट एड सर्टिफिकेट के साथ वैध गैस टेस्टिंग सर्टिफिकेट या डीजीएमएस द्वारा जारी वैध माइनिंग सरदार सर्टिफिकेट ऑफ कंपीटेंसी।
सर्वेयर – 10वीं के बाद सर्वेयर सर्टिफिकेट (DGMS द्वारा जारी)। माइनिंग या माइन सर्वेईंग में डिप्लोमा या डीजीएमएस द्वारा जारी सर्वेयर कंपीटेंसी सर्टिफिकेट।
READ MORE: BREAKING: प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, DIG समेत 6 IPS अधिकारियों का तबादला…
इतनी होगी उम्र सीमा – वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) माइनिंग सरदार और सर्वेयर भर्ती 2021 के लिए आपकी उम्र न्यूनतम 18 और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट का लाभ दिया जाएगा।
ऐसे करें अप्लाई
कोल इंडिया की इस वैकेंसी 2021 के लिए आपको WCL की वेबसाइट westerncoal.in पर जाना होगा फिर आवेदन फॉर्म भरना होगा। 21 अक्टुबर 2021 से एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की प्रक्रिया शुरू हुई है। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास 20 नवंबर 2021 तक का समय है।
जानिए आखिर कैसे होगा सेलेक्शन – सेलेक्शन करने के लिए एक लिखित परीक्षा ली जाएगी। इसी के आधार पर चयन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button