छत्तीसगढ़
बस्तर में फैली कॉफी की खुशबू, बदल गई तस्वीर, अब आदिवासियों को मिल रहा रोजगार
बस्तर। कॉफी(Coffee)एक ऐसी वस्तु है जिसकी मांग देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। यदि इसकी पैदावार अपनी प्रदेश में होने लगे तो इससे अच्छी बात क्या होगी। बस्तर के दरभा में जहां कभी नरसंहार हुआ करता था वहां अब कॉफी की खुशबू फैल रही है। कुछ ही समय में बस्तर कॉफी के लिए ही जाना जाने लगेगा। यहां 22 एकड़ से खेती की शुरुआत हुई थी जो अब लोगों के लगन के चलते 51 एकड़ की खेती बन चुका है।
कॉफी (Coffee)एक बहुत ही प्रसिद्ध उत्पाद है जिसके कारण नेशनल और इंटरनेशनल मार्केट में इसकी मांग काफी बढ़ती जा रही है। इसके बढ़ते चलन को देखकर रायपुर और बस्तर में भी कैफे खोलने की तैयारी की जा रही है। अब बस्तर में 750 एकड़ की खेती करने की योजना बनाई जा रही है। जहां कॉफी की फसल लगाई जाएगी।
READ MORE: राजधानी के एक मकान में लगी भीषण आग, हादसे में जिंदा जल गई वृद्ध महिला, मौत
कॉफी से सकारात्मक प्रभाव