रायपुर। बिजली कंपनी का मोर बिजली ऐप अब 10 लाख से अधिक उपभोक्ताओं तक पहुंच चुका है। इस ऐप के माध्यम से उपभोक्ता बिजली बंद से लेकर बिल भुगतान संबंधी 16 सुविधाओं का एक क्लिक में फायदा उठा रहे है।
मोर बिजली ऐप छत्तीसगढ़ के सार्वजनिक उपक्रमों में सर्वाधिक डाउनलोड होने वाला ऐप बन गया है। सीएम भूपेश बघेल और बिजली कंपनी के चेयरमेन अंकित आनंद ने इस उपलब्धि के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी है।
बिजली कंपनी के प्रबंध निदेशक मनोज खरे ने बताया कि मोर बिजली ऐप को पावर कंपनी के ऊर्जा एवं सूचना प्रौद्योगिकी (ईआईटीसी) विभाग के साफ्टवेयर इंजीनियरों ने बनाया है। महज 31 महीने में इसे 10 लाख 20 हजार लोगों ने डाउनलोड किया है। प्रदेश में 49 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं, जिनमें से 20 प्रतिशत उपभोक्ता मोर बिजली ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इस ऐप को हर महीने औसतन 25 से 30 हजार उपभोक्ता डाउनलोड कर रहे हैं। 10 लाख से अधिक उपभोक्ताओं की पहुंच बताता है कि मोर बिजली ऐप विश्वसनीय और प्रभावी सेवा उपलब्ध करा रहा है।