Congress state executive review meeting:
रायपुर। प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक(Congress state executive review meeting) आयोजित की गई थी जो कि अब खत्म हो चुकी है। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी सचिवद्वय चन्दन यादव, सप्तगिरि शंकर उल्का प्रदेश पदाधिकारी शामिल हुए थे।
जानकारी के अनुसार, इस बैठक में भारत जोड़ो यात्रा, 9 अगस्त को शुरू होने वाली विधानसभावार 75 किलोमीटर की पदयात्रा आजादी की गौरव यात्रा के नाम से निकलेगी जैसे विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में संगठन के 1 महीने के कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही आगामी कार्यों पर चर्चा हुई।
बैठक के बाद पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा, प्रदेश सरकार के कामों को लेकर जनता के बीच जाने का प्लान बना है। भाजपा के अमृत महोत्सव के जवाब में कांग्रेस आजादी की गौरव यात्रा के माध्यम से हर घर तिरंगा लेकर जाएगी। बैठक में संगठन चुनाव को लेकर तैयारियां की गई है। जल्द ही सभी संगठन चुनाव पूरे होंगे।
भाजपा के आरोपों पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है की कांग्रेस सरकार संघीय ढांचे के रूप में चलती है तो ईर्ष्या जैसी कोई बात नही है। निगम मंडल में बची नियुक्तियों को लेकर कहा, उस पर भी चर्चा चल रही, जल्द ही बचे हुए पदों पर नियुक्ति होगी।
Back to top button