छत्तीसगढ़

राजीव भवन में फिर विवाद की स्थिति निर्मित, प्रदेश अध्यक्ष के सामने की गाली-गलौच, पकड़ा कॉलर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रायपुर के कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में एक बार फिर दो गुटों के बीच विवाद हो गया। आज यहां दोपहर में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के सामने ही कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल और कांग्रेस महामंत्री अमरजीत सिंह चावला के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई।
जानकारी के अनुसार, सन्नी और चांवला के बीच राजीव भवन के सामने गाड़ी को हटाने जैसी मामूली बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। यह विवाद इस कदर बढ़ गया कि मामला गाली-गलौच तक जा पहुंचा। दोनों ने प्रदेश अध्यक्ष के सामने ही एक-दूसरे का कॉलर पकड़ लिया।
READ MORE: BREAKING: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस, शासकीय संस्थाओं और कार्यालयों में छुट्टी का ऐलान, जानिए…
मोहन मरकाम ने मौके पर ही दोनों को शांत करने का बहुत प्रयास किया और समझाइश देकर अंदर चले गए। लेकिन यह क्या, समझाइश के बाद भी दोनों के बीच तनातनी दिखी और इन्हें रोकने के लिए वहां उपस्थित अन्य लोगों ने इन्हें रोका और अलग-अलग दिशाओ में लेकर चले गए।
READ MORE: CGPSC Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ में मेडिकल स्पेशलिस्ट के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानें कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
गौरतलब है कि एक दिन पहले भी यहां NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने दो गुटों के नेताओं के बीच विवाद हुआ था। दोनों गुटों के नेता आपस में भिड़ गए और यहाँ लगभग पौन घंटे तक विवाद चलता रहा। अब अगर इस तरह का विवाद होता है तो इसक सीधा असर पार्टी की छवि पर पड़ना लाजिमी है।

Related Articles

Back to top button