खेल
COPA अमेरिका फाइनल: लियोनल मेसी ने रचा इतिहास, अर्जेंटीना ने ब्राजील को हराकर जीता खिताब
Copa America Final: अर्जेंटीना ने खिताबी मुकाबले में ब्राजील को मात देकर 15वीं बार कोपा अमेरिका खिताब अपने नाम किया है। अर्जेंटीना ने फाइनल मुकाबले में 1-0 से जीत हासिल की। इसी के साथ अर्जेंटीना का 28 साल बाद खिताबी सूखा खत्म हुआ। टीम ने साल 1993 के बाद पहली बार कोई खिताब जीता है। रियो डी जेनेरियो के माराकाना स्टेडियम में अर्जेंटीना के लिए 22वें मिनट में एंजल डी मारिया ने विजयी गोल किया।
READ MORE: बड़ी खबर: योगी सरकार आज जारी करेगी नई जनसंख्या नीति, दो से अधिक बच्चे होने पर सुविधाओं में कटौती, इसके बारे में जानें सबकुछ
ये फाइनल मुकाबला इस बार बेहद खास इसलिए भी था क्योंकि दो चिर-प्रतिद्वंद्वी देश- ब्राजील और अर्जेंटीना आमने-सामने थे। मैदान पर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार लियोनेल मेसी और नेमार जूनियर भी आमने-सामने थे।
😘 🏆 #VibraElContinente #CopaAmérica pic.twitter.com/8hnulgDfwo
— Copa América (@CopaAmerica) July 11, 2021