Corona Cases in India: देश में एक बार फिर कोरोना अपना रौद्र रूप दिखाने लगा है। हर रोज आंकड़ों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है, साथ ही कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 90 हजार 928 नए केस सामने आए हैं।
भारत में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर दो लाख 85 हजार 401 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से 325 लोगों की मौत हो गई। इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 82 हजार 876 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को 19 हजार 206 लोग ठीक हुए। वहीं ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या भी 2000 को पार कर गई।
Back to top button