रायपुर एयरपोर्ट पर कोरोना का कहर, 4000 से घटकर यात्रियों की संख्या हुई 600
रायपुर. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना में आरटीपीसीआर की अनिवार्यता लागू होने के बाद यात्रियों की संख्या में जबरदस्त कमी आई है। रोजाना 3500 से 4000 सफर करने वालों की संख्या घटकर 550 से 680 रह गई है, वहीं पैसेंजर नहीं मिलने की वजह से एयरलाइंस कंपनियों ने भी उड़ानें कम कर दी है।
आरटीपीसीआर की अनिवार्यता माना एयरपोर्ट में 4 मई से लागू हुई है। इससे पहले 2 मई को माना एयरपोर्ट से एक दिन में 48 फ्लाइट का संचालन हुआ था, लेकिन अब उड़ान घटकर सिर्फ 12 से 18 रह गई है। यात्रियों की संख्या में अचानक कमी के मामले में माना एयरपोर्ट में तैनात स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता लागू होने के बाद यात्रियों की संख्या कम हुई है। कई यात्री टेस्ट कराने से पीछे भाग रहे हैं।
Read More : इस रिटायर्ड शिक्षक ने पेश की मानवता की मिसाल… पेंशन के पैसे से मिनी वेंटिलेटर खरीद कर दिया दान
रिपोर्ट सिर्फ 72 घंटे तक मान्य
आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट की मान्यता सिर्फ 72 घंटे यानि तीन दिन हैं। यदि किसी यात्री को तीन दिन बाद फिर से यात्रा करनी हो तो उसे फिर से आरटीपीसीआर रिपोर्ट के लिए सैंपल देना होगा। पिछले तीन दिनों में माना एयरपोर्ट में मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरू से सबसे ज्यादा यात्री बिना रिपोर्ट से मिले। उन्हें समझाइश के बाद वापस उनके शहर भेज दिया गया। दो दिन पहले फोर्स के 6 जवान बिना रिपोर्ट से पहुंचे थे।
दूसरे राज्यों का संक्रमण रोकने में मददगार
माना एयरपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डीएस परिहार ने बताया कि भले यात्रियों की संख्या में कमी आई हैं, लेकिन यह संक्रमण को रोकने में मददगार साबित होगी। पिछले तीन दिनों में 1500 से ज्यादा यात्रियों में 50 से कम यात्री बिना आरटीपीसीआर रिपोर्ट के पकड़ में आएं हैं। चूंकि यह नियम दिल्ली, मुंबई सहित अन्य बड़े शहरों में लागू कर दिया गया है। इसके बाद भी दूसरे शहरों से यात्रियों को आने की अनुमति मिल रही है।
Read More : छत्तीसगढ़ के इस जिले में आज से 15 तक सभी शादियों की अनुमति निरस्त
रिपोर्ट में भी लेटलतीफी
इंदौर के सुरेश वशिष्ठ ने बताया कि उन्होंने 4 मई को सैंपल दिया है, लेकिन रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है। उन्हें जरूरी काम से रायपुर आना है। रायपुर से दिल्ली जरूरी काम से जाने वाले मेडिकल व्यवसायी भरत लालवानी ने बताया कि रायपुर के सरकारी लैंब में अभी लेटलतीफी हैं। लेटलतीफी के बाद उन्होंने निजी लैंब में फिर से सैंपल दिया है।
Read More : कोई बहाना नहीं चलेगा, सरकार तत्काल शुरू करें टीकाकरण : हाईकोर्ट