देश में दूसरी लहर का पीक निकले तीन महीने हो चुके हैं लेकिन इतने दिनों बाद भी हालात बिल्कुल भी सामान्य नहीं हो रहे हैं। एक ओर केरल में संक्रमण बेकाबू हो गया है। इधर, दूसरी तरफ इसका सीधा असर राष्ट्रीय स्तर पर पड़ता नजर आ रहा है। अब आलम यह है कि पिछले दो दिन में नए मामलों में 20 हजार से भी ज्यादा का उछाल आया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गुरुवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46,164 नए मामले आए हैं और इधर कोरोना से 607 लोगों की जानें चली गई।बता दें कि 34,159 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घर लौट गए हैं। अभी देश में कुल 3,33,725 एक्टिव मरीज हैं। अभी देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,36,365 हो चुकी है और अब तक कुल 3,17,88,440 मरीज स्वस्थ हो गए हैं।
बुधवार को बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 37,593 नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 37,593 नए मामले सामने आए, वहीं 648 लोगों की मृत्यू हो गई थी। इधर 34,169 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए। बता दें कि बुधवार को देश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3,22,327 थी।
मंगलवार को आए 25, 467 नए मामले, 354 की हुई मौत
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को बीते 24 घंटे में 25, 467 नए मामले सामने आए थे। 354 लोगों की मौत हो गई थी। 39 हजार से ज्यादा मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। कल सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 3.19 लाख थी। बता दें कि देश भर में मंगलवार तक 58.89 करोड़ से ज्यादा कोरोना के टीके लगाए गए थे, और कल बीते 24 घंटों में 63.85 लाख वैक्सीन की डोज लगाई गई थीं।
केरल में बेकाबू हुई कोरोना की रफ्तार
बता दें कि केरल में गुरुवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 31445 नए मामले सामने आए हैं। इससे अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 38,83,429 हो गई। किंतु इससे 215 और मरीजों की मौत हो गई और मौत A होने से मृतकों की संख्या 19,972 पर पहुंच गई है।