बिग ब्रेकिंगभारत

तालिबान के मुद्दे पर ‘वेट एंड वॉच’ की रणनीति में भारत, सर्वदलीय बैठक में फैसल

Afghanistan के मसले पर गुरुवार को भारत सरकारने सर्वदलीय बैठक की। विदेश मंत्री एस. जयशंकर की अगुवाई में विदेश मंत्रालय (MEA) की टीम ने सभी राजनीतिक दलों के फ्लोर लीडर्स को अफगानिस्तान की स्थिति की जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने बताया है कि वह अभी वेट एंड वॉच के मोड में है, लेकिन मुख्य फोकस लोगों को वहां से निकालने पर है।

the guptchar

सूत्रों का कहना है कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बैठक में बताया कि अफगानिस्तान में हालात काफी खराब हैं, ऐसे में भारत का फोकस अपने लोगों को जल्द निकालने पर है। तालिबान (Taliban) ने अमेरिका के साथ दोहा में जो वादा किया था, उसे तालिबान ने पूरा नहीं किया है।

Read More अपराध की राजधानी बना रायपुर, जुलाई में ही 853 मामले दर्ज, कहाँ है स्मार्ट सिटी की स्मार्ट पुलिस

विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला ने भी इस बैठक में प्रेजेंटेशन दी। सरकार की ओर से बताया गया है कि अफगानिस्तान में भारत सरकार की हेल्प डेस्क पर करीब 15 हज़ार लोगों ने संपर्क किया। पूरी दुनिया अभी भी तालिबान को लेकर वेट एंड वॉच की पॉलिसी अपना रही है, भारत भी अभी इस मोड में है. जानकारी के मुताबिक, सभी राजनीतिक दलों ने अफगानिस्तान से भारतीयों को निकाले जाने के प्रयासों की तारीफ की है।

Read More संबंध बनाते समय कंडोम की जगह प्राइवेट पार्ट पर लगाया चिपचिपा पदार्थ, हो गई मौत

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button