ओमीक्रोन (Omicron) वेरिएंट ने भारत में दस्तक दे दी है। इस वेरिएंट को लेकर पूरे विश्व समेत भारत में भी डर बैठा हुआ है। IIT Kanpur के प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने अपने गणितीय मॉडल के आधार पर दावा किया है कि कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) जनवरी में शुरू होगी।
आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के फैकल्टी पद्मश्री प्रो मणींद्र अग्रवाल (Manindra Agrawal) ने कंप्यूटर मॉडल ‘सूत्र’ के जरिए पहली व दूसरी लहर का भी पूर्वानुमान जताया था।
प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल (Manindra Agrawal) ने अपनी स्टडी के आधार पर दावा किया है कि तीसरी लहर (Corona Third Wave) जनवरी में शुरू हो जाएगी। फरवरी में इसका पीक रहेगा।
फरवरी में डेढ़ लाख रोजाना केस के साथ महामारी पीक पर पहुंच सकता है। हालांकि उनका कहना है कि नए वैरिएंट से फैल रहा संक्रमण काफी हल्का है, इससे ज्यादा घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने हल्के लॉकडाउन (Lockdown) का भी सुझाव दिया है।
प्रो. अग्रवाल के मुताबिक कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) भी बच्चों के लिए परेशानी का सबब नहीं बनेगी। उनमें लक्षण भी कम नजर आएंगे और वे यदि संक्रमित हो भी गए तो जल्द ही ठीक हो जाएंगे। बता दें देश में अभी ओमिक्रॉन (Omicron) के तो सिर्फ 4 ही मरीज मिले हैं , लेकिन इसके फैलने का खतरा बढ़ता ही जा रहा है।
Back to top button