Coronavirus Updates in India: देश में कोरोना वायरस महामारी के मामलों में आज बढ़ोतरी दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 7,554 कोविड -19 के नए मामले आए वहीं 223 लोगों की मौतें हुईं। एक ही दिन में 223 मौतों के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,14,246 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल मामलों की संख्या 42,938,599 तक पहुंच गई, जिसमें सक्रिय मामले 60 दिनों के बाद एक हजार से कम हो गए। पिछले 24 घंटों में 14,123 मरीजों के ठीक होने से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,23,38,673 हो गई है। भारत में अभी एक्टिव केस की संख्या 85,680 है।
पिछले 24 घंटे में 8,55,862 वैक्सीनेशन हुआ है। भारत का कोविड टीकाकरण कवरेज 1,77,79,92,977 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दैनिक सकारात्मकता दर 0.96 प्रतिशत थी, और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.06 प्रतिशत थी।