अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। यहां लगातार रोज नए नए मामले सामने आ रहे हैं। अब यहां अंबिकापुर जिले के प्रयास छात्रावास में पांच छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। संपर्क में आने वाले छात्रों में भी संक्रमण फैलने की संभावना है।
अधिकारियों के अनुसार, अभी लगभग 80 से ज्यादा छात्र छात्रावास में मौजूद हैं। वहीं संक्रमित छात्रों को आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं, अन्य स्कूलों के छात्र भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कल प्रदेश में 2400 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पुष्टि हुई थी। इसमें सबसे ज्यादा मरीज रायपुर, रायगढ़, कोरिया, दुर्ग, राजनांदगाँव, बिलासपुर, कोरिया , जशपुर और सूरजपुर से हैं। इधर, 56 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर्ड कर दिए गए।