छत्तीसगढ़

नए वैरिएंट के खतरे के बीच शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, कहा- स्कूल नहीं होंगे बंद, सुरक्षा के साथ शिक्षा भी जरूरी

रायपुर। पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है। अब इस बीच एक और नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है। ऐसे में कई लोगों की मांग है कि स्कूल बंद करा दिए जाएं। इस बीच अब स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया है कि प्रदेश में स्कूलों को बंद नहीं किया जाएगा। शिक्षा भी आवश्यक है और सुरक्षा भी।
शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि स्कूल बंद होने के कारण विद्यार्थियों को भारी नुक़सान झेलना पड़ा है। करीब दो साल बाद शत प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल खुले हैं। सेंट्रल गवर्नमेंट ने जो एडवाइजरी जारी किए थे उसे मद्देनजर रखते हुए दिशा निर्देश दिए गए है।
 READ MORE: पूर्व छात्र की गुंडागर्दी! स्कूल में कट्टा लेकर पहुंचा, दिनदहाड़े प्रिंसिपल पर ताबड़तोड़ फायरिंग…मचा हड़कंप
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के खतरे को देखते हुए लोग स्कूल बंद करने की मांग कर रहे हैं। अब इसे लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेम साय सिंह टेकाम ने कहा कि फ़िलहाल प्रदेश में स्कूलबंद नहीं किए जाएंगे। लगभग दो साल बाद शत प्रतिशत क्षमता के साथ अभी स्कूल खोला गया है यह सोंचकर कि स्कूल बंद होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है।
READ MORE: जब जिला अदालत के सामने चलती कार में लगी भीषण आग, बुझाने के लिए की काफी मशक्कत, फिर… 
उन्होंने कहा, प्रदेश में कोरोना कंट्रोल की स्थिति में हैं। अभी-अभी पूरी क्षमता के साथ ही स्कूल खोले गए हैं। विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई बेहद आवश्यक है। इसके साथ उनकी सुरक्षा के लिए भी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। अभी कुछ दिनों पहले जारी किए गए गाइडलाइन के पालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दे दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button