गुप्तचर विशेषछत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंगभारतवारदातसियासत

अवैध बेशकीमती लकड़ी से भरी ट्रक को देर रात पुलिस ने पकड़ा

अवैध बेशकीमती लकड़ी से भरी ट्रक को देर रात पुलिस ने पकड़ा ।

रायपुर/छत्तीसगढ अपने पुराने दिनो से ही सुर्खियों मे रहता है, छत्तीसगढ़ संपदा संपन्न प्रदेश है ईश्वर ने उसे सब कुछ दिया है यह बात हमारे नेता मंत्री गण  बहुत अच्छे से जानते हैं जिसका वह फायदा उठाते हैं कभी दारु की बिक्री व खपत के नाम से पूरे देश में चर्चा का विषय बना । कभी बेशकीमती लकड़ियों का अवैध कारोबार से, कल रात एक ट्रक को पुलिस ने पकड़ी  जिसमें वीर कीमती करोड़ों रुपए की अवैध लकड़ियां थी । इन  लकड़ियों का मालिक कौन है यह तो भगवान ही जाने, लेकिन वन विभाग को इस काम की कुछ  दिनो से सूचना मिल रही थी  कि ओडिशा से अवैध रूप से बेशकीमती लकड़ियों की तस्करी की जा रही है। विभाग की टीम जांच में जुटी तो मुखबिर से सूचना मिली कि आज रात बलौदाबाजार के सरसींवा बिलाईगढ़ से बेशकीमती खैर की लकड़ी लेकर एक कंटेनर रायपुर की तरफ रवाना होगा।
इस जानकारी को वन विभाग ने पुलिस के आलाधिकारियों से साझा किया और फिर रायपुर, महासुमंद और धमतरी से बुलाए गए सायबर सेल के जवानों की एक 5 टीमें बनाकर रायपुर आने वाले पांच रास्तों पर तैनात किया गया।जहां एक ट्रक को रुकने को कहा गया तो भागने की कोशिश करने लगा, जिसके बाद आरंग तरफ काफी दूर तक पीछा करने के बाद कंटेनर रोक कर थाने लाया गया औऱ जब कंटेनर को खोला गया तो उसमें बेशकीमती खैर की लकडी बरामद हुई। जब्त लकड़ी की अनुमानित कीमत करीब करोडों रूपये बताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button