गुप्तचर विशेषबिग ब्रेकिंग

अगस्त के अंत तक कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना- जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर की बहुत ही सही और सटीक भविष्यवाणी करने वाले एक्सपर्ट्स ने थर्ड वेव (तीसरी लहर) की भविष्यवाणी अभी से ही कर दी है। उन्होंने अपने रिसर्च में कहा है कि इसी महीने यानी अगस्त के दूसरे-तीसरे हफ्ते के बीच ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़नी शुरू हो जाएगी।

विशेषज्ञों के अनुसार, यह कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत होगी, जो कि इसी साल ही अक्टूबर में रोजाना एक से डेढ़ लाख नए मरीजों तक पहुंच जाएगी और इसी दौरान थर्ड वेव पीक पर होगा।

the guptchar
the guptchar

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट देखें तो इसमें एक्सपर्ट्स नें कोरोना को लेकर यह ताजा भविष्यवाणी कर दी है जो कि मैथमैटिकल मॉडल पर आधारित है। बता दें कि रिसर्च में IIT हैदराबाद और कानपुर के मधुकुमल्ली विद्यासागर और मनिंद्र अग्रवाल भी शामिल थे और दूसरी लहर को लेकर दोनों विशेषज्ञों का अंदेशा एकदम सटीक बैठा था।

तीसरी लहर होगी दूसरी से कम घातक

विशेषज्ञों के अनुसार, दूसरी लहर के मुकाबले तीसरी लहर ज्यादा खतरनाक साबित नहीं होगी। जहाँ दूसरी लहर के दौरान एक दिन में 4 लाख से भी ऊपर के संक्रमण के केस दर्ज किए जा रहे थे, वहीं इस बार यह आंकड़ा 1 लाख के आसपास ही होने की संभावना है। अगर स्थिति थोड़ी और बिगड़ती है तो आंकड़ा 1.5 लाख तक भी जा सकता है।
तीसरी लहर में कितने केस बढ़ सकते हैं? इस सवाल पर हमारे विशेषज्ञों ने कहा है कि यह महाराष्ट्र, केरल और ज्यादा केस वाले राज्यों पर ही निर्भर करेगा। लेकिन यह दूसरी लहर जितनी खतरनाक नहीं होगी।

the guptchar
the guptchar

कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन

भले ही तीसरी लहर दूसरी लहर जितनी खतरनाक नहीं होगी लेकिन फिर भी लोगों को सतर्कता बरतनी होगी। अर्थात् वैक्सीन के साथ-साथ कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करना होगा। लोगोँ को मास्क लगाना होगा, सोशल डिस्टेंसिंग रखनी होगी और पब्लिक गेदरिंग से अपना बचाव करना होगा। वैक्सीनेशन भी बहुत जरूरी है इसलिए इन सबके साथ ही वैक्सीनेशन भी तेज करनी होगी, ताकि समय पर कोरोना संक्रमण से होने वाले खतरे को ज्यादा से ज्यादा हावी होने से रोक सकें।

ICMR ने भी किया था थर्ड वेव का दावा

इससे पहले भी अगस्त में ही इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने थर्ड वेव आने का दावा किया था। इस संस्था के डॉ. समीरन पांडा ने बताया था कि अगर भारत में कोरोना की तीसरी लहर आती है, तो यह अगस्त के अंत के आसपास किसी भी समय आ सकती है। डॉ. पांडा ने यह भी कहा कि तीसरी लहर कब आएगी और कितनी गंभीर होगी ये सभी सवाल परिस्थितियों पर ही निर्भर करते हैं।

the guptchar
the guptchar

4.24 लाख लोगों की हो चुकी है मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में यानी सोमवार को भारत में कोरोना के 40,134 नए मामले सामने आए। और तो और संक्रमण से 422 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। अभी के हालातों की बात करें तो इस समय संक्रमण की कुल संख्या 3.16 करोड़ के भी पार हो चुकी है जिनमें से 4.24 लाख लोगों की जान जा चुकी है। फिलहाल देश में 4.13 लाख सक्रिय मामले हैं। अभी तक 3.08 करोड़ लोग महामारी से लड़कर ठीक हो गए हैं।

इस बार कम हुए केस

जानकारी के मुताबिक, देश में अभी लगातार 36 दिनों से रोजाना 50 हजार से कम नए मामले सामने आ रहे हैं और फिलहाल वैक्सीन के 46 करोड़ से ज्यादा डोज लगाए जा चुके हैं। केंद्र सरकार ने भी एक बहुत बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने दिसंबर तक बड़ी आबादी को वैक्सीनेट करने का भी लक्ष्य रखा है ताकि जल्द से जल्द कोरोना संक्रमण को मात दी जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button