छत्तीसगढ़

कोरोना से नक्सली संगठन में हडकंप, दो संक्रमित नक्सलियों ने लाल आतंक को कहा अलविदा… अब सरकार करवा रही इलाज

कांकेर|  छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी हैं और इस महामारी से नक्सली भी अछूते नही रहें हैं| बढ़ते कोरोना की वजह से नक्सली दंपत्ति ने हथियार छोड़कर आम जिंदगी बिताने का फैसला किया।

Read More: झोलाछाप डॉक्टरों का हौसला बुलंद, उनकी पोल खोलने पर पत्रकारों को दिया जा रहा धमकी.. जानिए पूरा मामला

दरअसल ये नक्सली दंपत्ति बीमार थे, जांच करने पर कोविड संक्रमित पाए गए। अब इन नक्सल पति-पत्नी का इलाज पुलिस के जरिए सरकार करवा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के जंगलों में दर्जनों नक्सली कोरोना संक्रमित हैं। अब ऐसे में उनके पास दो ही विकल्प हैं या तो बीमारी से जूझते रहें या फिर सरेंडर करके इलाज करवाएं|

Read More: गुप्तचर ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ के इस जिलें में 23 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

दरअसल जंगल में नक्सली कमांडर अपने लोगों में किसी भी सूरत में सरेंडर न करने का दबाव बना रहे हैं। मगर कोरोना की वजह से अर्जुन और लक्ष्मी की तबीयत भी कुछ दिनों से ठीक नहीं थी।

Read More:छत्तीसगढ़ : नवा रायपुर में बन रहे CM हाउस और मंत्रियों के आवास समेत सभी प्रमुख निर्माण कार्यों पर लगी रोक

दोनों ने पुलिस की मदद से इलाज करवाने की ठानी और सरेंडर करने का फैसला लिया। ये बात अगर इनके कमांडर को पता चलती तो शायद इनकी जान को भी खतरा हो सकता था इसलिए छिपते हुए ये नक्सलियों का साथ छोड़कर निकल पड़े।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button