छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंगभारत

Coronavirus: कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की अहम बैठक आज, छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों के साथ करेंगे समीक्षा

देश में कोरोना के बिगड़ते हालात के बीच देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया शनिवार को पांच राज्यों और एक संघशासित प्रदेश के साथ बैठक करेंगे। बता दें भारत में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर बेकाबू हो गई है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,35,532 नए मामले सामने आए हैं। वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी डराने वाला है। पिछले 24 घंटे में 871 मरीजों ने इस महामारी के सामने आत्मसमर्पण किया है। फिलहाल देश में पॉजिटिविटी रेट 13 फीसदी से ज्यादा है।
सक्रिय मामले: 20,04,333
सकारात्मकता दर: 13.39%
कुल टीकाकरण: 1,65,04,87,260
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज यानी 29 जनवरी को कोरोना की स्थिति को लेकर 5 राज्यों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया बिहार, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में ओमिक्रॉन संस्करण के मद्देनजर कोरोना की स्थिति, सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों और उपायों की समीक्षा करेंगे।
केंद्रीय मंत्री शनिवार दोपहर करीब 3 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेंगे। वहीं कोरोना के नए उपरिकेंद्र कर्नाटक ने भी सभी को मुश्किल में डाल दिया है। हर दिन 35 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। मौतें भी अब ज्यादा हो रही हैं।
लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इनका Omicron संकट कम है। आंकड़े बताते हैं कि कर्नाटक में मामले जरूर ज्यादा आ रहे हैं, लेकिन उसकी वजह से डेल्टा वेरिएंट के अलावा कोई ओमाइक्रोन नहीं है। जिस वेरिएंट ने देश में कोरोना की दूसरी खतरनाक लहर ला दी थी, वही वेरिएंट कर्नाटक में अब भी ज्यादा सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button