अलवर जिले के रामगढ़ में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया जहां तीन युवकों ने अपनी हवस की भूख मिटाने के लिए 12 साल की मासूम के साथ गैंगरेप किया। मासूम घर से बहार पशुओं को चारा डालने निकली थी तभी गरीब परिवार की किशोरी को 3 युवक जबरन घर से उठा ले गए। डीएसपी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि घटना 29 जून की है। मुकदमा 2 जुलाई को दर्ज किया गया है। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग बालिका ने शुुक्रवार देर शाम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता ट्रक चालक हैं और मां दिहाड़ी मजदूरी करती है। अधिकतर दोनों गांव से बाहर रहते हैं। 29 जून को वह घर पर अपने बुजुर्ग नाना और छोटे भाई के साथ थी। घर के पीछे तबेले में बंधे पालतू पशुओं को रात करीब नौ बजे वह चारा डालने घर से बाहर आई।
तभी घर के पड़ोस में रहने वाला युवक आया और पीछे से उसका मुंह दबा दिया और उसके दो अन्य साथी जबरदस्ती करने लगे। इस दौरान तीनोंं युवकों ने नाबालिग के हाथ-पैर पकड़ और मुंह दबाकर तबेले के पीछे वाले खेत में ले गए। तीनों युवकों ने उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया। नाबालिग बालिका ने तीनों आरोपियों से के चंगुल से छूटने के लिए काफी कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाई। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया।
बलात्कार करने के बाद तीनों आरोपी युवकों ने बालिका को धमकाया कि इसके बारे में किसी को भी बताया तो वे उसे जान से मार देंगे। पूरे गांव में बदनामी होगी और तुम्हारे परिवार को गांव से बाहर निकलवा देंगे और वहां से चलेे गए।
पीड़िता बालिका ने हिम्मत कर अपने घर वालों को इस पूरी घटना के बारे में विस्तार से बताया। इसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर शुक्रवार देर शाम पुलिस थाने पहुंच और नामजद पड़ोसी व उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।