छत्तीसगढ़

दुर्ग के सबसे बड़े और पारखी ज्वेलर्स भी खा गए गच्चा, यूपी के दो जोड़ों ने नकली थमा कर ले लिया असली सोना…

भिलाई। यूपी के दो शातिर जोड़ों ने दुर्ग के सबसे बड़े व पारखी ज्वेलर्स को बेवकूफ बना दिया। महिलाओं ने अलग अलग ज्वेलर्स के पास जाकर अपने लिए जेवर पसंद किए और उसके बाद पुराना सोना बदलवा कर नए जेवर लेकर चलती बनी। बाद में जब दोनों ज्वेलर्स ने पुराना सोने की जांच की तो वह नकली निकला। परेशान ज्वेलर्स ने इसकी थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए दोनों जोड़ों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल यह पूरा मामला दुर्ग के सहेली ज्वेलर्स व महावीर ज्वेलर्स से जुड़ा हुआ है। 17 जून को सहेली ज्वेलर्स के मोहित जैन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। मोहित जैन ने बताया कि उनकी दुकान में एक महिला पहुंची जिसने अपना नाम सुनिता देवी बताया। महिला ने सोने के टॉप्स पसंद किए और अपने पुराने जेवर बदलवाकर जेवर लेकर चली गई। बाद में जब पुराने जेवर जांचे गए तो वे नकली निकले। इसी प्रकार 16 जून को महावीर ज्वेलर्स में भी एक महिला ने इसी प्रकार नकली सोना देकर असली जेवर लेकर चलती बनी।
READ MORE: देश में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले , पिछले 24 घंटे में 13 हजार से ज्यादा मामले, छत्तीसगढ़ में इतने केस…
छान मारे शहर के सारे लॉज व होटल
दुर्ग कोतवाली में शिकायत के बाद पुलिस सक्रिय हुई और आरोपियों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में शहर के सभी होटल व लॉज छान मारे। इस दौरान पुलिस को स्टेशन रोड, दुर्ग स्थित लाखे लाज में सुनिता की संदिग्ध महिला मिल गई। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा सच बाहर आ गया।
महिला ने बताया कि वह उसके पति संजय कुमार, उनके दोस्ते पिंटू व उनकी पत्नी रेश्मी ने मिलकर दोनों ज्वेसर्ल के यहां नकली सोना देकर असली जेवर ले गए थे। इसके बाद पुलिस ने संजय कुमार, पिंटू व उसकी पत्नी रेश्मी को भी उसी लॉज से गिरफ्तार किया। सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के बलिया व नोएड़ा के रहने वाले हैं। आरोपियों के कब्जे से सोने का लाकेट एवं टाप्स जब्त किया गया।
READ MORE: सातवीं कक्षा की छात्रों ने एप्लीकेशन में लिखा अपना दुःख, प्रिंसिपल से कहा लड़कियां class में करती हैं ऐसी हरकतें…
रायपुर व बिलासपुर के ज्वेलर्स को भी लगाया चूना
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन चारों ने इसी प्रकार रायपुर के दो ज्वेलर्स व बिलासपुर के चार ज्वेलर्स को चूना लगा चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से रायपुर में बिलासपुर के ज्वेलर्स की दुकानों से पार की गई ज्वेलरी भी बरामद की है। इनके पास से लगभग सवा दो लाख रुपए की ज्वेलरी बरामद किया गया। आरोपियों ने बताया कि वे एक जगह कांड करने के बाद वहां से जल्द ही निकल जाते थे। दुर्ग पुलिस ने उनके भागने से पहले की उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button