जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में सोमवार को सुबह एक नवजात बच्ची खेतों में मिली। बच्ची के आसपास खून के भी निशान हैं। अब ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि मौके पर डिलीवरी कराई गई और इसके बाद बच्ची को वहीं छोड़कर भाग निकले होंगे।
जब इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो उसने बच्ची को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची को डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है। वह पूरी तरह से स्वस्थ है। मामला पामढ़ थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत भुईगांव में सोमवार को सुबह के समय लगभग 6 बजे एक व्यक्ति खेत में काम करने के लिए गया। तभी अचानक उसने बच्ची के रोने की आवाज सुनी। जब वह रोने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचा तो उसने देखा कि एक नवजात खेतों में पड़ी हुई थी। यहां तक कि बच्ची की नाल भी नहीं काटी गई थी।
फिर किसान ने जाकर इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों और सरपंच को दी। वे सभी मौके पर पहुंचे और मितानिन के साथ बच्ची को घर लेकर गए। फिर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।
गर्भवती महिला की कर रहे पतासाजी
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जब डॉक्टरों ने परीक्षण किया तो उन्होंने बच्ची को स्वस्थ बताया। वहीं, मितानिनों और सरपंच का कहना है कि खेत में जिस जगह पर बच्ची मिली है, वहां पर आस-पास बहुत सारा खून फैला हुआ था।
अब ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि खेत में ही महिला की डिलवरी कराई गई। फिर मां बच्ची को वहीं छोड़कर भाग गई। अब बच्ची की मां को ढूंढने के लिए मितानिनों की टीम आसपास के क्षेत्र में गर्भवती महिला का पता लगा रही है।
Back to top button