राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। डोंगरगढ़ एसडीओपी केके पटेल के निर्देशन में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की पतासाजी करनी शुरू कर दी है। मामला पीपरखार का है।
जानकारी के अनुसार, 40 वर्षीय बालकिशन लोधी पीपरखार गांव का रहने वाला है। उसने गांव के ही मंगल यादव के पास बकरे की बिक्री की थी। इसके बाद से ही बालकिशन लगातार मंगल पर बकरे की रकम देने के लिए उसपर दबाव बना रहा था। दोनो में इसी बात को लेकर बहुत बार कहा-सुनी भी हुई। दोनों के बीच उधारी को लेकर अक्सर झंझट होते थे।
फिर एक दिन बालकिशन, मंगल यादव के घर पहुंचा और उससे रकम मांगने लगा। इस बात से मंगल यादव बहुत गुस्से में आ गया। उसने टंगिये से बालकिशन पर वार कर दिया। जिसकी वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जैसे ही मृतक की पत्नी संतुराबाई ने घटना की खबर सुनी, उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में एसडीओपी केके पटेल ने बताया कि बकरा बेचने के उपरांत मृतक, मंगल यादव से अपनी रकम की मांग कर रहा था। इस बात से आरोपी बहुत नाराज हो गया उसने गुस्से में आकर मृतक की हत्या कर दी। अब आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Back to top button