छत्तीसगढ़ राज्य के संस्कृति विभाग ने कलाकारों को नवरात्रि और दशहरा में कला प्रदर्शन के लिए मानदेय प्रदान किया। स्थानीय कलाकारों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पहल पर संस्कृति विभाग की तरफ से एक करोड़ 56 लाख रूपये से अधिक प्रदान किए गए। संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत का ने इन कलाकारों की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश के स्थानीय कलाकार प्रदेश की संस्कृति और कला को सहेजने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। इन योगदान से छत्तीसगढ़ के अन्य कलाकारों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
प्रदेश में दशहरा और नवरात्रि धूमधाम से मनाया गया। साथ ही इसी दौरान राम वन गमन पर्यटन परिपथ का लोकार्पण भी हुआ। इस उपलक्ष्य में तीन दिवसीय आयोजन हुआ था। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया था।
बता दें कि ये मानदेय संस्कृति विभाग द्वारा प्रदान किए गए हैं, साथ ही कैबिनेट मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों ने इन कार्यक्रमों की अनुशंसा की थी। संस्कृति विभाग की तरफ से मंत्री अमरजीत भगत ने भी कलाकारों को प्रोत्साहित किया था। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सहेजने वाले कलाकारों के लिये सरकार के दरवाज़े सदैव खुले हैं।