भारतसियासत

CWC की बैठक में उठी राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग, जानिए उन्होंने क्या कहा…

नई दिल्ली। आज हुई CEC की बैठक के दौरान पंजाब, छत्तीसगढ़ व राजस्थान के मुख्यमंत्रियों समेत कुछ अन्य सीनियर नेताओं ने राहुल गांधी से पार्टी की कमान एक बार फिर संभालने का आग्रह किया, जिसपर उन्होंने सभी नेताओं का आभार प्रकट किया। राहुल ने उनसे यह भी कहा कि वह उनकी अपील पर विचार करेंगे। दिल्ली में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनाने की मांग की गई है।
यह मांग राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी की सीनियर नेता अंबिका सोनी की तरफ से की गई है। इस पर राहुल गांधी ने अध्यक्ष बनने की बात पर विचार करने की बात कही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के मुताबिक सभी नेता चाहते हैं कि राहुल गांधी अध्यक्ष बने। इस बैठक में तय किया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव 21 अगस्त 2022 से 28 सितंबर 2022 के बीच होगा।
READ MORE: CWC Meeting में सोनिया की असंतुष्ट नेताओं को नसीहत, कहा- मैं ही हूं कांग्रेस की फुल टाइम प्रेसीडेंट, मुझसे बात करने के लिए मीडिया की जरूरत नहीं
अंबिका सोनी ने मीटिंग में कहा कि सभी चाहते हैं कि राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए। हालांकि, यह उन पर निर्भर करता है कि वे क्या निर्णय लेते हैं। इससे पहले बैठक में मौजूद अशोक गहलोत ने भी यह बात उठाई। उन्होंने कहा कि राहुल को कांग्रेस का नेतृत्व करना चाहिए और बैठक में मौजूद सभी लोग इस बात का समर्थन करते हैं। दोनों नेताओं की बात सुनने के बाद राहुल ने कहा कि वे दोबारा पार्टी अध्यक्ष बनने पर विचार करेंगे।
बता दें राहुल गांधी दिसबंर 2017 में पार्टी अध्यक्ष बने थे और 2019 में लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। तब से सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर पार्टी का नेतृत्व कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button