भारतमेडिकलसियासतहेल्थ

बाबा रामदेव को IMA ने भेजा एक हजार करोड़ का मानहानि नोटिस

हरिद्वार। बाबा रामदेव और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बीच जारी विवाद थमने का नाम नही ले रहा| डॉक्टरों के खिलाफ विवादित बयान देने को लेकर अब IMA की उत्तराखंड शाखा ने पतंजलि योगपीठ के प्रमुख स्वामी रामदेव को मानहानि का नोटिस भेजा है|

READ MORE: Black Day: मोदी सरकार के 7 साल और किसान आंदोलन के 6 माह पुरे, काले झंडों से काला दिवस मना रोष व्यक्त कर रहे किसान

इस नोटिस में कहा गया है कि बाबा रामदेव अपने बयान के लिए 15 दिनों के भीतर माफी मांगें, नहीं तो IMA उनके खिलाफ 1000 करोड़ रुपए का दावा ठोकेगा| डॉक्टरों के संगठन ने मांग की है कि रामदेव को इस बयान के खिलाफ लिखित में माफी मांगनी होगी, अन्यथा कानूनी रूप से ये दावा ठोका जाएगा|

READ MORE: भूखे शिकारियों ने नीलगाय की हत्या कर आपस में बांटे मांस, वन विभाग ने मौके पर दी दबिश, 10 गिरफ्तार

IMA ने बाबा रामदेव को भेजे नोटिस में कहा है कि उनके बयान से संगठन से जुड़े डॉक्टरों के प्रति आम लोगों के मन में साख को अप्रत्यक्ष रूप से हानि पहुंची है| कानूनी नोटिस में इसे अपराध बताते हुए सजा और जुर्माने का भी जिक्र किया गया है|

READ MORE: कोरोना की तीसरी लहर से बचने की तैयारी शरू, प्रदेश के सभी जिलों में बच्चों के लिए बनाए जाएंगे कोविड ICU

IMA ने रामदेव को साफ-साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर इस पत्र मिलने के 15 दिनों के भीतर वे अपने बयान के लिए माफी मांगें| जिस तरह उनका पहले के बयान का वीडियो मीडिया और सोशल मीडिया पर प्रचारित किया गया, उसी तरह बाबा रामदेव माफी मांगने का वीडियो भी प्रचारित करें साथ ही लिखित में माफी मांगें, अन्यथा उनके खिलाफ 1000 करोड़ रुपए का दावा ठोका जाएगा|

READ MORE: शादी में DJ बंद कराने गए पुलिसवालों पर हमला, ग्रामीणों ने दौड़ा दौड़ाकर लाठी-डंडे से पीटा

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button