छत्तीसगढ़वारदात

छत्तीसगढ़ : शादी में DJ बंद कराने गए पुलिसवालों पर हमला, ग्रामीणों ने दौड़ा दौड़ाकर लाठी-डंडे से पीटा

बलरामपुर| प्रदेश में कोरोना संकट के बीच शादी जोरों-शोरों से हो रही हैं, हालाँकि कुछ जगहों पर कोरोना नियमों का पालन हो रहा हैं तो कहीं नही| इसी से जुड़ा एक मामला सरगुजा संभाग से आया हैं|

READ MORE:  छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया : छत्तीसगढ़ के वैज्ञानिकों को मिली बड़ी कामयाबी, बनाई कोरोना एंटीबॉडी जांच किट, अब पता चलेगा कोरोना से लड़ने कितना तैयार है हमारा शरीर

दरअसल, बलरामपुर जिले में ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर लाठियों से पीटा। किसी तरह पुलिसवालों ने भागकर अपनी जान बचाई। हमले में एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हुआ है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

READ MORE: मदिरा प्रेमियों के लिए खुशखबरी, कल से खुलेंगीं शराब दुकानें, आदेश जारी

जानिए पूरा घटनाक्रम:
मिली जानकारी के मुताबिक राजपुर थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल देवकुमार कुजूर, परमेश्वर दुबे और नगर सैनिक सुशील यादव देर रात पेट्रोलिंग पर थी। इसी दौरान रात करीब 3 बजे सूचना मिली कि ग्राम नक्की में शादी के दौरान DJ बजाया जा रहा है। जबकि जिले में 31 मई तक शादियों पर रोक है।

READ MORE: गुप्तचर टेक : पॉवरफुल इंजन और शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुई न्यू Triumph Bonneville Bobber

इस पर तीनों पुलिसकर्मी वहां पहुंचे तो पता चला कि सरजु नगेसिया के घर लड़की की शादी है और कार्यक्रम चल रहा है। टीम ने और DJ बंद करने को कहा। आरोप है कि DJ बंद करने को लेकर वहां मौजूद लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। उनको लाठी-डंडे से पीटा। इसके कारण कांस्टेबल परमेश्वर दुबे का सिर फट गया।

READ MORE: क्या आपका पानी ठीक हैं? अब पानी में भी मिला कोरोना वायरस, तीन जगह से लिए गए सैंपल

कांस्टेबल परमेश्वर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां हालत गंभीर देख अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। उसके सिर पर पांच टांके आए हैं। इसके बाद पहुंची पुलिस फोर्स ने DJ जब्त कर 3 महिलाओं समेत 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

READ MORE: UPSC CDS Result: यूपीएससी ने जारी किया सीडीएस (I) का फाइनल रिजल्ट, जानिए किसने किया टॉप

पुलिस ने इस मामले में राजपुर के नक्की गांव निवासी गोविंद नारायण, शिवराम, करण कुमार, शिनोत, कृष्णा, प्रदीप, पप्पू, हुक्म पोर्ते, आत्मराम, पस्ता निवासी रोपन, रामजन्म, श्रीराम व देवेंद्र और महिलाओं भेदो, रामकलिया और शिनोत की मां मुन्नी को गिरफ्तार किया है। इन सभी को न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया, जहां उनकी 12 दिन की रिमांड मांगी गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button