छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंगमेडिकलहेल्थ

छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया : छत्तीसगढ़ के वैज्ञानिकों को मिली बड़ी कामयाबी, बनाई कोरोना एंटीबॉडी जांच किट, अब पता चलेगा कोरोना से लड़ने कितना तैयार है हमारा शरीर

रायपुर| छत्तीसगढ़ में अब कोरोना का कहर थम रहा हैं| इस बीच छत्तीसगढ़ के वैज्ञानिकों को बड़ी कामयाबी मिली हैं| दरअसल रायपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल स्थित मल्टीडिसीप्लिनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (MRU) ने सार्स सीओवी-2 (SARS CoV 2) वायरस के सीरो-जांच व निगरानी के लिए एक जांच किट बना ली है।

READ MORE: मदिरा प्रेमियों के लिए खुशखबरी, कल से खुलेंगीं शराब दुकानें, आदेश जारी

READ MORE: गुप्तचर टेक : पॉवरफुल इंजन और शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुई न्यू Triumph Bonneville Bobber

आपको बता दें की यह सार्स सीओवी-2 कोरोना वायरस के विरुद्ध शरीर में बनने वाले न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडी (neutralizing antibody) का पता आसानी से लगा लेगा। अर्थात जांच किट यह बताएगा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हमारा शरीर कितना तैयार है।

READ MORE: क्या आपका पानी ठीक हैं? अब पानी में भी मिला कोरोना वायरस, तीन जगह से लिए गए सैंपल

जांच किट को जून के पहले या दूसरे सप्ताह में IMCR को अप्रूवल के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद अगस्त के आखिर तक किट के मार्केट में आने की उम्मीद है।मल्टीडिसीप्लिनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (MRU) के प्रमुख रिसर्च साइंटिस्ट डॉ. जगन्नाथ पाल के नेतृत्व में इस किट को तैयार करने वाली टीम में जूनियर साइंटिस्ट डॉ. योगिता राजपूत भी शामिल हैं।

READ MORE: मिया खलीफा का TikTok अकाउंट हुआ बैन, सरकार पर भड़कीं एक्स-पॉर्न स्टार

बताया गया, यह रिसर्च अपने अंतिम चरण में है और जब यह रिसर्च इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) द्वारा स्वीकृत हो जाएगा तो क्लीनिकों में एंटीबॉडी आधारित इस जांच किट का उपयोग किया जा सकेगा।

READ MORE: दर्दनाक: मरीज को ऑक्सीजन लगाते समय फटा सिलिंडर, मौके पर एंबुलेंस ड्राइवर की मौत, एक गंभीर

यह कोविड-19 के खिलाफ न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडी का पता लगाने के लिए भारत में दूसरा स्वदेशी डायग्नोस्टिक व सबसे कम लागत वाला टेस्टिंग किट हाेगा। अब तक MRU में तकनीक विकसित की जा चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button