छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंगहेल्थ

संसदीय सचिव को बर्खास्त करने की मांग, कोरोना टीकाकरण नियम उल्लंघन का लगा आरोप

रायपुर . भाजपा विधायक सौरभ सिंह ने कोरोना टीकाकरण की आयु- सीमा का उल्लंघन कर 35 वर्ष की उम्र में टीका लगवाने वाली कसडोल से कांग्रेस की विधायक एवं संसदीय सचिव शकुंतला साहू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के नेता किस तरह से कोरोना के खिलाफ जारी जंग में कारनामे कर रहे हैं, इसकी यह एक बानगी है । इस गैर- जिम्मेदाराना आचरण के लिए सरकार संसदीय सचिव को पद से बर्खास्त करे।

MLA shakuntala sahu
MLA shakuntala sahu

सौरभ सिंह का कहना है कि जब केंद्र ने 45+ की आयु सीमा तय की है तो आप कैसे टीका लगवा सकती हैं, यह नियम विरुद्ध है। नि:शुल्क टीका की घोषणा करने वाली प्रदेश सरकार ने अब तक अपनी घोषणा पर अमल नहीं किया है और केंद्र सरकार को नि:शुल्क टीकाकरण और इसके लिए आयु सीमा 18 वर्ष करने की नसीहतें दे रही है।

पोस्ट कर दी डीलिट
अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुद कसडोल विधायक शकुंतला ने अपनी वैक्सीनेशन की जानकारी दी थी। तस्वीर साझा कर उन्होंने लिखा कि मैं काफी अच्छा महसूस हुआ। वैज्ञानिकों ने काफी जल्दी इस लाइफ सेविंग दवा को इजाद किया। कोरोना के विरुध्द वैक्सीन रूपी सुरक्षा कवज को जरूर लगवााएं, हारेगा कोरोना जीतेगा भारत। बवाल के बाद सोशल मीडिया से अब ये पोस्ट गायब है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button