चक्रवाती तूफान गुलाब (Cyclone Gulab) रविवार की रात ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटों से टकराया। तूफान के टकराने के बाद समंदर में ऊंची-ऊंची लहरें उठीं और कई इलाकों में तेज बारिश भी हुई। तूफान गुलाब का असर छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में दिखा है। बस्तर के दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिले में तेज बारिश हो रही है। वहीं, दंतेवाड़ा में बिजली गिरने से 25 से ज्यादा गाय-भैंसों की मौत हो गई।
दंतेवाड़ा जिले के गदापाल गांव में सुबह किसान अपने मवेशियों को चराने के लिए गए थे। इसी बीच अचानक बिजली गिरी और मौके पर ही मवेशियों की मौत हो गई। पानी गिरने के कारण किसान तुरंत तो मौके पर नहीं पहुंच पाए, लेकिन जैसे ही पानी थोड़ा कम हुआ, सभी मौके पर गए। तब तक 25 से ज्यादा मवेशियों की जान चली गई थी। वहीं प्रदेश के बलरामपुर में रविवार शाम को बिजली गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया। बिजली गिरने की वजह से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई।
मौसम विभाग ने रविवार को ही चक्रवात गुलाब को लेकर बस्तर संभाग के लिए रेड अलर्ट जारी किया था। मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया था 27 सितंबर की सुबह गुलाब चक्रवात के कमजोर होकर बस्तर जिले में प्रवेश करने की संभावना बन रही है। उन्होंने बताया था कि बीजापुर, दंतेवाड़ा और बस्तर में भारी बारिश की संभावना है। कोंडागांव और कांकेर में भी भारी बरसात होगी।
Back to top button