छत्तीसगढ़
DA strike: कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के हड़ताल में शामिल होगा “सर्व शिक्षक संघ”, मंहगाई भत्ता सहित अन्य मांगों के लिए है आंदोलन
हड़ताल :- 29 जून को आयोजित कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के हड़ताल में शामिल होगा "सर्व शिक्षक संघ"। केंद्रीय कर्मचारियों के समान 34% मंहगाई भत्ता एवं 7वें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता सहित अन्य प्रमुख मांगों के लिए है एक दिवसीय आंदोलन।
