छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंगहेल्थ
सावधान ! कोरोना और फंगस के बीच राजधानी में मंडराया डेंगू और मलेरिया का खतरा
रायपुर . कोरोना का कहर अभी खत्म नहीं हुआ कि राजधानी रायपुर में डेंगू और मलेरिया ने पैर पसार लिया है। जानकारी के मुताबिक यहां रायपुर से ही मलेरिया के 10 और डेंगू के 52 से भी अधिक मरीजों की पुष्टि हुई है। लेकिन इतने मरीजों की पुष्टि हो जाने के बाद भी रायपुर नगर निगम की ओर से मच्छरों को ख़त्म करने के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। भले ही रायपुर नगर निगम ने बारिश शुरू होने से पहले ही डेंगू और मलेरिया से बचाव हेतु प्लानिंग कर ली थी। लेकिन अमल कुछ भी नहीं होता।
इधर रायपुर में कोरोना संक्रमण के मामले कम हुए हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण कम होने के बाद डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां राजधानी मे अपना कदम रख चुकी हैं। ये संक्रामक बीमारियां रायपुर के लिए बहुत बड़ा अभिशाप बनती जा रही हैं। कोरोना संक्रमण का प्रकोप अभी भी यहाँ जारी है और पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। अब डेंगू और मलेरिया ने भी यहाँ अपना प्रभाव फैलाना शुरू कर दिया।
बता दें कि शहरी इलाका होने के कारण रायपुर शहर के नालियों में और अन्य जगहों पर पानी जमा हो जाता है। ऐसे में जगह-जगह पानी जमा होने के कारण मच्छर पनप रहे हैं। रायपुर में अब तक मलेरिया के 10 और डेंगू के 52 से अधिक मरीजों की पुष्टि हुई है।
