भारतमेडिकलवारदात

गंगा में फिर तैरती मिलीं लाशें, रेत के टीले में दफनाए गए थे सैकड़ों शव

उन्नाव| देश में कोरोना का कहर जारी हैं, हालाँकि दैनिक मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई हैं| वहीँ कोरोना संकट के बीच शवों को नदियों में फेंकने के कई मामले सामने आ रहे हैं| ताजा मामला यूपी के उन्नाव का हैं|

READ MORE: गुप्तचर टेक : 6 कैमरे वाले Realme के इस 5G फोन पर मिल रही 13,000 रुपये की बंपर छूट, जानिए मोबाइल के फीचर्स और ऑफर्स से बारे में

उन्नाव जिले में गंगा में तैरते हुए शवों के मिलने के बाद हडकंप मच गया| यहां गंगा का जलस्तर बढ़ने से नदी में शव उतराते हुए नजर आ रहे हैं, सैकड़ों शव नदी के बीच रेत के टीले में दफनाए गए थे, लेकिन अब बारिश के बाद ये शव पानी में तैरते दिख रहे हैं|

READ MORE: आर्थिक तंगी से परेशान महिला बेटे को गोद में लेकर कुएं में कूदी, 8 माह के शिवम की मौत

 बता दें यूपी में पिछले दो दिनों से गंगा के जलस्तर में 44.सेंटीमीटर का इजाफा हुआ है. जलस्तर बढ़ने से टीला डूब गया और तेज कटान शुरू हो गई है| उन्नाव के बक्सर घाट पर काफी संख्या में सड़े-गले शव और मानव अंगों के अवशेष पानी में नजर आ रहे हैं|उन्नाव जिले में दो दिन से गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कई जगह कटान शुरू हो गई है|

READ MORE: 12th Board Exam 2021: छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

इस बीच कई शव तैरते हुए दिख रहे हैं| बीघापुर के इस बक्सर घाट पर 15 दिन पहले नदी के किनारे और धारा के बीच में दफनाए गए दर्जनों शव तैरते नजर आ रहे हैं| कुछ लोगों का कहना है कि ये पूर्व में दफनाए गए शव हैं|ज्ञात हो की पिछले दिनों कोरोना व अन्य बीमारियों से मौतों का ग्राफ बढ़ा था|

READ MORE: छत्तीसगढ़ : पत्नी ने शराब पीने से रोका तो पति ने किया चाकू से हमला, बेटी को भी लात-घूसों से पीटा, मामला दर्ज

बताया जा रहा है कि फतेहपुर और रायबरेली जिले की सीमा पर स्थित बीघापुर के बक्सर श्मशान घाट पर जगह कम पड़ने पर लोगों ने गंगा के बीच स्थित रेत के टीले पर सैकड़ों शव दफना दिए थे, जो अब बारिश के बाद नदी के ऊपर आ गए हैं| नदी के किनारे और धारा के बीच टीले पर दफनाए गए शव खुले होने और जंगली जानवरों द्वारा खींचकर इधर-उधर ले जाने से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है|

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button