उन्नाव| देश में कोरोना का कहर जारी हैं, हालाँकि दैनिक मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई हैं| वहीँ कोरोना संकट के बीच शवों को नदियों में फेंकने के कई मामले सामने आ रहे हैं| ताजा मामला यूपी के उन्नाव का हैं|
उन्नाव जिले में गंगा में तैरते हुए शवों के मिलने के बाद हडकंप मच गया| यहां गंगा का जलस्तर बढ़ने से नदी में शव उतराते हुए नजर आ रहे हैं, सैकड़ों शव नदी के बीच रेत के टीले में दफनाए गए थे, लेकिन अब बारिश के बाद ये शव पानी में तैरते दिख रहे हैं|
READ MORE: आर्थिक तंगी से परेशान महिला बेटे को गोद में लेकर कुएं में कूदी, 8 माह के शिवम की मौत
बता दें यूपी में पिछले दो दिनों से गंगा के जलस्तर में 44.सेंटीमीटर का इजाफा हुआ है. जलस्तर बढ़ने से टीला डूब गया और तेज कटान शुरू हो गई है| उन्नाव के बक्सर घाट पर काफी संख्या में सड़े-गले शव और मानव अंगों के अवशेष पानी में नजर आ रहे हैं|उन्नाव जिले में दो दिन से गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कई जगह कटान शुरू हो गई है|
READ MORE: 12th Board Exam 2021: छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड