छत्तीसगढ़हेल्थ

डेडीकेटेड कोविड अस्पताल में फिर गूंजी किलकारी, कोरोना संक्रमित महिला ने स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म

गरियाबंद। जिले के डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल में गुरुवार के सुबह फिर किलकारी गूंजी। मैनपुर विकासखंड की रहने वाले ग्राम नागरबड़ी की 29 वर्षीय महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। मां और बच्चे दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

Read More: मुस्लिम युवाओं ने पेश की मिशाल, हिन्दू युवक का किया अंतिम संस्कार

स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ ने बताया कि जिले में यह कोरोना संक्रमित महिला से छठवी डिलीवरी है। सुरक्षित प्रसव के पश्चात डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल के नर्स, स्टाफ और डॉक्टर ने खुशी जाहिर करते हुए रुक्मणी और उनके परिवार को बधाई दी है।

Read More: Breaking news: मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना का निधन, कोरोना वायरस से भी थे संक्रमित 

ज्ञात है कि विगत 26 अप्रैल को भी गरियाबंद जिले के ग्राम कोचबाय की एक महिला भी स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया गया है। इस तरह डेडीकेटेड हॉस्पिटल, गरियाबंद में यह छठी डिलीवरी है। इससे ड्यूटी में तैनात समस्त  स्टाफ उत्साहित है। सुरक्षित प्रसव  में डॉ गीतेश पटेल ,डॉक्टर पंकज जंघेल  एवं कंचन कुर्रे, बेरो निका एक्का, अंकिता साहू, ममता, किशन, गीतांजलि एवं पोखराज की विशेष भूमिका रही  ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button