गुप्तचर विशेषमनोरंजन

हीरोइन ने खोजा आपदा में अवसर, तूफान में कराने लगी फोटोशूट, फैंस ने लताड़ा

ताउते चक्रवात ने लगभग देश के कई हिस्सों में कहर मचा रखा है इस तूफान ने ना जाने कितने लोगों के सर से छत छीन ली और न जाने कितनी तबाही मचाई है। इस तूफान के प्रभाव से देश कई हिस्से परेशान है और एक तरफ कोरोना की मार अलग झेल रहा है।
इन्ही सब के बीच एक ऐक्ट्रेस
मुंबई में तूफान के कहर से गिरे एक पेड़ में फोटो शूट कराती नज़र आई जब इनकी यह फोटो इन्होने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की तो लोगों ने इस पोस्ट की खूब आलोचना की है।

आप को बता दें की टीवी सीरियल पर आने वाले पॉपुलर शो ‘दीया और बाती हम’ की लीड बहु संध्या यानि दीपिका सिंह इस वक्त विवादों में फंस गई हैं मुंबई में ताउते तूफात की तबाही में गिरे एक पेड़ के साथ कई फोटो क्लिक कराई और साथ ही में बारिश में डांस करते हुए एक वीडियो भी बनाई इसके बाद जैसे ही दीपिका सिंह ने एक के बाद एक सरे फोटो और वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया लोगों ने इसकी बहुत आलोचना की और कई सारे कमेंट्स भी किये।

दीपिका ने लिखा यह कैप्शन 
“आप तूफान को रोक नहीं सकते. इसलिए कोशिश करना बंद करो। आप अगर कुछ कर सकते हैं तो वो है खुद को शांत बनाए रखना। नेचर को खुद में समा लो। इसके उदासी भरे और विनाशकारी मूड को एकसेप्ट करो क्योंकि तूफान चला जाएगा।”

“बोला था ना कि जिंदगी तूफानों के गुजर जाने का इंतजार करने के बारे में नहीं है, बल्कि यह बारिश में नाचने की कोशिश है।”
इसी कैप्शन के बाद दीपिका ने लिखा की मेरे घर के बाहर एक पेड़ गिर गया था। इससे किसी को चोट तो नहीं लगी। पेड़ को हटाते हुए रोहित और मैंने कुछ फोटोज ले लीं ताकि ताउते तूफान को याद रखा जा सके।
पोस्ट देखने के बाद लोगों को आया गुस्सा 
इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों ने दीपिका को आड़े हाथों लेना शुरू किया और खूब आलोचना की और जम कर कमेंट्स भी किया लोगों ने कहा कि इस तूफान की वजह से यहाँ कई लोगों की जानें जा रही हैं और आप एंजॉय कर रही हैं। कितना शर्मनाक है ये सब!
कई लोगों ने किया कमेंट्
एक यूजर ने कमेंट किया की आप ये सब इसलिए कर पा रही हैं क्योंकि आपके घर की छत सही सलामत है।एक यूजर ने लिखा कि कोई भी नहीं कह रहा कि दीपिका एक खराब व्यक्ति हैं। लेकिन ये फोटो और वीडियो बहुत ही शर्मनाक हैं।
एलन नाम की यूजर ने लिखा कि आपको नाचना है तो जी भर के नाचिए। एकदम मोर बनकर लेकिन आपके पास जो सुविधाएं हैं, जो विशेषाधिकार हैं, उनका इस तरह खुलेआम प्रदर्शन मत कीजिए।
किसी ने लिखा कि इस तरह से गिरे हुए पेड़ों के साथ पोज करने की बेवकूफी भरी हरकत खतरनाक है। यह असुरक्षित और गैरजरूरी है। एक यूजर ने लिखा कि उनके घर के बाहर भी पेड़ गिर गया था। लेकिन वे इतना सज-धजकर उसे हटाने नहीं गईं ना ही साथ में फोन ले गईं कयोंकि वो भीग सकता था।
आपको बता दें की ताउते चक्रवात ने भारत के पश्चिमी हिस्से में भीषण तबाही मचाई है। महाराष्ट्र और गुजरात में अब तक 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है और सैकड़ों लोग इस तूफान में लापता हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बताया कि गुजरात में 16 हजार घर, चालीस हजार पेड़ और 70 हजार इलेक्ट्रिक पोल जड़ से उखड़ गए हैं। करीब 6 हजार गावों में बिजली की आपूर्ति नहीं हो पार रही है। इस बीच हवाई सर्वेक्षण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के लिए एक हजार करोड़ रुपये के राहत पैकेज का एलान किया है जिससे की लोगों को कुछ राहत पहुंच सके।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button