भारत

स्कूटी को मिला ‘SEX’ सीरीज वाला नंबर, अब महिला आयोग ने परिवहन विभाग को भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला

दिल्ली की रहने वाली एक लड़की के लिए उसकी स्कूटी शर्मिंदगी और सिरदर्द की वजह बन गई है। यहाँ तक की लड़की ने स्कूटी लेकर घर से निकलना भी बंद कर दिया है। दरअसल लड़की को आरटीओ की तरफ से जो नंबर मिला है उसके बीच के अंको में SEX अल्फाबेट्स थे।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर DL 3 SEX… सीरीज का है। जब भी लड़की स्कूटी को लेकर निकलती है तो लोग उस पर कमेंट करते हैं। इतना ही नहीं लड़की के भाई को भी काफी लोगों ने टोका है और भद्दे-भद्दे कमेंट किए हैं। जिसके बाद अब लड़की अपनी स्कूटी लेकर घर से नहीं निकलती है। दिल्ली आईटीओ की इस सीरीज ने लड़की और उसके परिजनों को मुसीबत में डाल दिया है।
फैशन डिजाइनिंग की छात्रा छात्रा मेट्रो के जरिए जनकपुरी से नोएडा तक जाती थी। उसने अपने पिता से उसे एक स्कूटी खरीदने के लिए कहा था ताकि वह भीड़-भाड़ वाली मेट्रो ट्रेनों में लंबी दूरी तय करने से बच सके।
एक साल तक उसे समझाने की कोशिश के बाद पिछले महीने लड़की के पिता ने उसके लिए एक स्कूटी खरीदी। जब स्कूटी को पंजीकरण संख्या मिली, तो परिवार ने कथित तौर पर इसे बदलने की कोशिश की क्योंकि यह शर्मिंदगी का कारण बन गया।
दिल्ली महिला आयोग ने परिवहन विभाग को भेजा नोटिस
दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने परिवहन विभाग को एक नोटिस जारी कर ‘SEX’ सीरीज वाली वाहन पंजीकरण संख्या में बदलाव की मांग की है। इसके साथ ही डीसीडब्ल्यू ने विभाग से अपने जवाब में नई सीरीज के तहत पंजीकृत वाहनों की कुल संख्या का बताने को भी कहा है।
दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वाति मालीवाल का कहना है। कि यह बहुत दुर्भाग्‍यपूर्ण है कि लोग इस तरह घटिया और अपशब्‍द बातें इस्‍तेमाल करते हैं जिसकी वजह से लड़की को काफी परेशान होना पड़ा है। फिलहाल आयोग ने इस लड़की के मामले को सुलझाने के लिए परिवहन विभाग को चार दिन का समय दिया है। ताकि लड़की को और ज्‍यादा न झेलना पड़े।

Related Articles

Back to top button