रायपुर। राजधानी में दिल्ली के 4 ठगी के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से 2 नग एटीएम कार्ड व 2 बैंक पासबुक जब्त किया है। यह जानकारी एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने वार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने खमतराई थाना क्षेत्र के प्रार्थी अशोक शर्मा को लोन दिलाने के नाम पर अपना शिकार बनाया था। आरोपियों ने उनसे 15 लाख रुपए की ठगी की थी। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है।प्रार्थी अशोक शर्मा ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह उरकुरा हर्षित विहार कालोनी में रहता है और ट्रांसपोर्ट नगर रावांभाठा स्थित जय दुर्गा एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट फर्म का संचालक है। प्रार्थी को 15 फरवरी 2021 को अज्ञात मोबाइल नंबरों के धारक ने उससे संपर्क कर 15 लाख लोन देने का आश्वासन दिया। इसके लिए उसका आधार कार्ड, पेन कार्ड एवं फोटो व्हॉटसएप में भेजने कहा। साथ ही मोबाइल नंबर के अज्ञात धारक ने लोन प्राप्त करने 10 अलग- अलग बैंकों के खाते दिए और उसमें रकम डालने को कहा, जिस पर प्रार्थी ने अलग-अलग किस्तों में कुल 15 लाख रुपए मोबाइल नंबर के अज्ञात धारक द्वारा बताए बैंक खातों में डाले ।
इसके बाद अज्ञात मोबाइल नंबर के धारक ने प्रार्थी को व्हॉटसएप में 25 लाख एवं 42 लाख के डिमांड ड्राफ्ट के फोटो भेजकर लोन स्वीकृत की जानकारी दी और राशि प्राप्त करने और रकम डालने कहा, जिस पर प्रार्थी को धोखाधड़ी का संदेह होने पर प्रार्थी ने रकम नहीं डाला। इस प्रकार अज्ञात मोबाइल नंबर के धारक ने प्रार्थी को लोन दिलाने का झांसा देकर उससे 15 लाख रुपए की ठगी की थी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज आरोपियों की पतासाजी में जुटी। पुलिस ने मोबाइल नंबर और बैंक दस्तावेजा के आधार पर आरोपियों को दिल्ली से पकड़ा. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह देशभर के अलग-अगल राज्यों में लोगों को लोन दिलाने के नाम पर अपने झांसे में लेकर उनसे लाखों रुपए की ठगी की है।