दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। अब इसके मामले बढ़ने के पश्चात स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है।
यहां जिला कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल के सभी चिकित्सकों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने इलाज से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही कलेक्टर ने ग्रामीण इलाकों में शासकीय कर्मचारियों द्वारा अभियान चलाकर डेंगू की जांच करने के आदेश दिए हैं। दंतेवाड़ा कलेक्टर ने रणनीति बनाने की सलाह बैठक में स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका कर्मचारियों को डेंगू को रोकने के लिए रणनीति बनाकर काम करने के निर्देश दिए हैं।
दंतेवाड़ा तो है ही लेकिन इसके साथ-साथ किरंदुल और बचेली शहरों में दवा का छिड़काव, शहर की नालियों और वार्डों की साफ-सफाई करने का आदेश कलेक्टर ने दिया है।
Back to top button