’स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा के समापन सत्र में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री साव, बोले- स्वच्छता हमारे संस्कार का हिस्सा
रायपुर: उप मुख्यमंत्री और बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरुण साव ने आज बिलासपुर की तकनीकी शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा आयोजित ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा के समापन समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और एनएसएस एवं एनसीसी के स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
स्वच्छता का महत्व
समारोह में उप मुख्यमंत्री ने कहा, “स्वच्छता हमारे लिए कोई नई चीज नहीं है। आदिकाल से यह हमारी आदत और संस्कार का हिस्सा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए स्वच्छ भारत मिशन ने लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई है।
आयोजन की जानकारी
यह पखवाड़ा बिलासपुर के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्नीक कॉलेज, आदर्श आईटीआई और शासकीय कृषि महाविद्यालय द्वारा आयोजित किया गया था। श्री साव ने बताया कि स्वच्छता पर ध्यान देने के साथ-साथ लोगों को अपने परिवेश, गांव, मोहल्ला और शहर की सफाई पर भी ध्यान देना चाहिए।
जागरूकता का अभियान
उन्होंने आगे कहा, हम कितने भी महंगे कपड़े पहन लें, यदि वे साफ नहीं हैं तो उनका कोई अर्थ नहीं। उन्होंने ‘स्वच्छता परमो धर्मः’ के ध्येय को सामने रखते हुए प्रदेशभर में विशेष अभियान चलाने की बात कही।
इस समारोह में कलेक्टर श्री अवनीश शरण, नगर निगम के आयुक्त श्री अमित कुमार, नेता प्रतिपक्ष श्री राजेश सिंह, और शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य श्री टी.एस. चावला सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक, एनएसएस व एनसीसी के स्वयंसेवक और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।