रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है, लगातार कोरोना संक्रमितों व मृतकों के आकड़ों में बढ़ोत्तरी हो रही हैं|इस महामारी से न केवल आम लोग अपितु कोरोना वॉरियर भी इसके चपेट में आ रहें है| बता दें, कोरोना संक्रमण काल में पुलिस महकमें के अधिकारी लगातार ड्यूटी कर रहे है और लॉकडाउन के नियमों का प्रदेशवासियों से पालन करवा रहे है।
इस संक्रमण काल में कई पुलिसकर्मी संक्रिमत हो गए है और कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। संक्रमण की स्थिति को देखते हुए डीजीपी डीएम अवस्थी ने सभी पुलिसकर्मियों को डबल मास्क पहनकर ड्यूटी करने का निर्देश दिया था लेकिन डीजीपी के इस निर्देश का राजधानी रायपुर में ही पालन नहंी हो रहा है।
दरअसल संसाधनों के अभाव में पुलिसकर्मी ड्यूटी करने के लिए मजबूर है। डीजीपी अवस्थी ने अधीनस्थ अधिकारियेां को निर्देश तो जारी कर दिया, लेकिन अधीनस्थ अधिकारी हर पुलिसकर्मचारी तक मास्क, सेनिटाइजर और दवा सामग्री उपलब्ध नहीं करवा पा रहे है।
डीजीपी के निर्देश के बाद राजधानी पुलिस के अधिकारियों ने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को सुरक्षाकिट देने का दावा किया। दिखावे के लिए कुछ चौक-चौराहों में इसका वितरण भी किया गया वहीँ कुछ लोग को सेफ्टी किट मिली, लेकिन विभाग के हर कर्मचारी तक सेफ्टी किट नहीं पहुंची है।
पुलिस का जवान खुद के पैसे से मास्क, सेनिटाइजर और दवाएं खरीदने के लिए मजबूर है। जिन जवानों को किट मिली है, वे डीजीपी अवस्थी के निर्देश के पहले की है। ड्यूटी के दौरान मास्क खराब होने की वजह से पुलिसकर्मी अब खुद के पैसे से सभी सामान ले रहे है।
Back to top button