मनोरंजन

डायरेक्टर ने कहा ‘कट’, फिर भी नहीं मानी नरगिस फाखरी, करती रहीं KISS, देखें वीडियो

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी सीरियल किसर के नाम से मशहूर हैं। उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर कई अभिनेत्रियों के साथ रोमांटिक सीन किए हैं। लेकिन एक बार उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि किसिंग सीन के दौरान वह खुद शर्म से लाल हो गईं। दरअसल, फिल्म ‘अजहर’ के सेट पर डायरेक्टर के कट जाने के बाद भी नरगिस फाखरी उन्हें किस करती रहीं, जिसके बाद वह चौंक गईं।

दरअसल, ये बात साल 2016 की है, जब इमरान हाशमी और नरगिस फाखरी की फिल्म ‘अजहर’ रिलीज हुई थी। फिल्म के गाने ‘बोल दो ना जरा’ की शूटिंग चल रही थी। इस गाने का एक मेकिंग वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नरगिस और इमरान किसिंग सीन के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में नरगिस फाखरी कहती हैं, ‘मुझे इमरान को पांच बार किस करना था और मैं इसके लिए ज्यादा चार्ज करने वाली थी। क्योंकि मुझे लगने लगा था कि यह मेरे अनुबंध में ही नहीं है। वह आगे कहती हैं, मुझे पता है कि इमरान इससे बहुत खुश थे, हालांकि उन्होंने इस तरह से अभिनय किया कि ‘हे भगवान, मुझे सच में नहीं पता था कि क्या हो रहा था।’ वह वास्तव में झूठा है और उसे यह पसंद है’।

कट चिल्लाने के बाद भी किस करती रहीं नरगिस
मेकिंग वीडियो में इमरान (इमरान हाशमी) और नरगिस फाखरी का किसिंग सीक्वेंस नजर आ रहा है। निर्देशक द्वारा कट बोलने के बाद भी, नरगिस ने इमरान को कसकर पकड़ लिया और किस करना जारी रखा, जिससे वह एक पल के लिए चौंक गया। वहीं उसके आसपास मौजूद क्रू मेंबर्स हंसने-हंसाने लगते हैं।

यह फिल्म थी इस पूर्व क्रिकेटर की बायोपिक
गौरतलब है कि फिल्म ‘अजहर’ पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की बायोपिक थी। इसमें इमरान हाशमी ने मोहम्मद अजहरुद्दीन का रोल प्ले किया था। वहीं संगीता बिजलानी के रोल में नरगिस फाखरी नजर आईं।फिल्म का निर्देशन टोनी डिसूजा-एंथोनी डिसूजा ने किया था। प्राची देसाई भी इस फिल्म का हिस्सा थीं। साल 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था।

Related Articles

Back to top button