बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में जिला शिक्षा शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ग्राम सिंगपुर के प्राथमिक शाला में अचानक निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होंने शिक्षक हूलेश कुमार साहू और अरविंद सागर को निलंबित कर दिया है।
बता दें कि नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा अपने तरीके से काम करने के लिए काफी मशहूर हैं। वे स्कूलों का निरीक्षण करते ही रहते हैं। उनके लगातार स्कूलों के निरीक्षण से हड़कंप मचा हुआ है। किंतु अब लगातार स्थिति में सुधार भी हो रहा है।
पिछले दिनों उन्होंने बहुत से स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिले के विभिन्न शालाओं में अनुपस्थित रहने वाले लगभग 40 शिक्षक-शिक्षिकाओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। अधिकारी ने कहा कि शिक्षा के मामले में बिल्कुल भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसा करने वालों के ऊपर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।