आस्था

Diwali 2023: दीपावली की रात करें ये खास टोटके, कभी नहीं होगी धन की कमी

आज दीवाली का पावन त्यौहार है सभी हर्षो उल्लास के साथ माता लक्ष्मी का स्वागत करने के लिए बेताब है मां लक्ष्मी के स्वागत में आज सभी लोग अपने घर सजा रहे हैं घरों में रंगोलियां और फूल की लड़ियां लगाई जा रहीं हैं और शाम को माता लक्ष्मी और भगवान गणेश का पूजन होगा मान्यता है कि इस दिन जो भी व्यक्ति माता लक्ष्मी का पूजन करता है उसके यहां पूरे साल माता लक्ष्मी की कृपा दृष्टि बनी रहतीं है और घर सुख, स्मृद्धि, धन, धान्य, वैभव से भरा रहता है परिवार खुशहाल बना रहता है कोई रोग, दोष व्यक्ति को परेशान नहीं करते.

कार्तिक माह की यह अमावस्या को कालरात्रि भी कहा जाता है यह बहुत घनेरी रात रहती है. इस दिन माता कालिका और देवी लक्ष्मी की पूजा होती है. यह रात्रि साधकों में भी अत्यन्त महत्त्वपूर्ण मानी गई है तंत्र विद्या, मंत्र, समस्त शक्तियों का जागरण काल इस रात्रि को कहा गया है जब रिद्धि और सिद्धि की प्राप्ति होती है. इसके इस दिन कई तरह के सात्विक उपाय किए जा सकते हैं जिससे घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है.

5 उपाय जरूर करें.
1. माता लक्ष्मी पूजन के उपाय
संभव हो सके तो महालक्ष्मी की मंदिर जाकर 5 कमल अर्पित करे और 5 दीपक जलाएं इसके अतिरिक्त माता लक्ष्मी के पूजन में 9 मुख या बत्ती से दीपक जलाने का भी उपाय माना जाता है कहते हैं इससे सिद्धि की प्राप्ति होती है. और स्मृद्धि के रास्ते खुलते हैं.

2. दान का उपाय
गरीब, असहाय, सफाई कर्मी, किन्नर,मंदिर में दान अवश्य दें झाड़ू का दान इस दिन खास महत्व रखता है इसके अलावा वस्त्र दान, अन्न दान, मिठाई भोजन इत्यादि का दान व्यक्ति को सुख स्मृद्धि धन धान्य सहित कई से लाभ पहुंचाता है.

3. पीपल पूजा उपाय
कालरात्रि दीवाली में माता काली का स्वरूप होता है इसीलिए तमोगुणी और सतोगुणी साधक साधना करते है और साधना सिद्ध होती है इसलिए माता लक्ष्मी, के पूजन के पश्चात रात्रि में पीपल के वृक्ष में दीपक रखें और बिन पीछे मुड़े उसे देखें नही वापस लौट आएं.

4. तिजोरी पूजन और कौड़ी का उपाय
माता लक्ष्मी के पूजन के पश्चात आप पीली कौड़ी, गोमती चक्र , श्री यंत्र, नारियल का उपाय करे इनमें से किसी एक को घर की तिजोरी में रात के समय पूजन के बाद रखें इससे धन की कभी कमी नहीं होगी और माता लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहेगी.

Related Articles

Back to top button