भारत
अभी जिंदा है डॉन, कोरोना से नहीं हुई मौत, AIIMS ने किया खंडन
नई दिल्ली। अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की कोरोना से मौत का नई दिल्ली स्थिति AIIMS ने खंडन कर दिया है। AIIMS के अधिकारियों के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि छोटा राजन अब भी जिंदा है। इसके पहले तमाम मीडिया रिपोर्टों में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की कोरोना से मौत की खबर आई थी। बता दें कि छोटा राजन एम्स में भर्ती है।
इसे भी पढ़ें: कोरोना के बाद हो रही ये बीमारी, निकालनी पड़ रही लोगों की आंखें
UNDERWORLD don Chhota Rajan is still alive. He is admitted at AIIMS for treatment of #COVID19: AIIMS official
(File photo) pic.twitter.com/gvAgKDuPqC
— ANI (@ANI) May 7, 2021
26 अप्रैल को तबीयत बिगड़ने पर छोटा राजन को AIIMS में भर्ती कराया गया था। 2015 में उसे इंडोनेशिया से गिरफ्तार किया गया था। तभी से वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था। 26 अप्रैल को तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने सत्र न्यायालय को बताया था कि छोटा राजन को सुनवाई के लिए जज के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है। कारण है कि उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
इसे भी पढ़ें: DMK प्रमुख स्टालिन ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, कैबिनेट में ‘नेहरू’ और ‘गांधी’ को मिला यह विभाग
डॉन छोटा राजन की आपराधिक लाइफ
छोटा राजन और दाऊद इब्राहिम कभी एक ही गिरोह में हुआ करता था लेकिन दाऊद की भारत विरोधी शक्तियों के साथ मिलने के बाद छोटा राजन उससे अलग हो गया था। इसके बाद बैंकॉक में दाऊद के आदमियों ने छोटा राजन पर हमला भी किया था जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसके पेट की एक महत्वपूर्ण आंत को खासा नुकसान पहुंचा था।
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने कहा, बेहतर होता ‘मन की बात’ नहीं ‘काम की बात’ करते और सुनते प्रधानमंत्री
इसके बाद डॉन को सीबीआई द्वारा जारी कराए गए इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर मलेशिया में गिरफ्तार कर लिया गया था और उसे साल 2015 में भारत डिपोर्ट करके लाया गया था।
भारत लाए जाने के बाद भी सुरक्षा कारणों के चलते उसे मुंबई की जेलों में नहीं रखा गया क्योंकि यह आशंका थी कि दाऊद समर्थित ग्रुप उसके खिलाफ षड्यंत्र रच सकते हैं और मुंबई की जेल में उस पर हमला हो सकता है। इस आशंका के मद्देनजर छोटा राजन को सभी मामलों की सजा भुगतने के लिए दिल्ली की तिहाड़ जेल भेज दिया गया था। छोटा राजन पर अपहरण और हत्या के कई मामलों समेत 70 से अधिक केस दर्ज थे।
इसे भी पढ़ें: क्या पश्चिम बंगाल में लग सकता है राष्ट्रपति शासन? जानिए राष्ट्रपति शासन लगाने से पहले की संवैधानिक प्रक्रिया