डॉ. शाहिद अली को मिलेगा “बाबू राव विष्णु पराड़कर सम्मान”, आईएसएमपी ने की घोषणा
रायपुर: इंटेलेक्चुअल सोसाइटी ऑफ मीडिया प्रोमोटर्स (आईएसएमपी) ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने की पहल की है। इसी क्रम में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर के वरिष्ठ उपाचार्य डॉ. शाहिद अली को प्रेस विरासत सम्मान श्रेणी में “बाबू राव विष्णु पराड़कर सम्मान” से अलंकृत करने की घोषणा की गई है।
सम्मान समारोह का आयोजन मार्च 2025 में
डॉ. शाहिद अली को यह प्रतिष्ठित सम्मान रायपुर में मार्च 2025 में आयोजित प्रथम एजीएम “संकल्प संस्कार 2025” के दौरान प्रदान किया जाएगा। मीडिया शिक्षा, शोध, और लेखन के क्षेत्र में अपने उल्लेखनीय योगदान के लिए पहचाने जाने वाले डॉ. अली जनसंपर्क के क्षेत्र में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन
डॉ. शाहिद अली पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) के रायपुर चैप्टर के चेयरमैन हैं। उनके प्रयासों से राज्य में पहली बार “ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन कॉन्फ्रेंस 2024” का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन रायपुर में 20 से 22 दिसंबर 2024 तक आयोजित होगा, जो जनसंपर्क और मीडिया के क्षेत्र में नए विचारों और अवसरों को बढ़ावा देगा।
मीडिया क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान
डॉ. अली को यह सम्मान उनके द्वारा मीडिया शिक्षा और शोध के क्षेत्र में किए गए अभूतपूर्व कार्यों के लिए दिया जा रहा है। उनका योगदान न केवल मीडिया और जनसंपर्क के क्षेत्र में बल्कि पर्यावरण शुचिता और व्यक्तित्व विकास के लिए भी महत्वपूर्ण रहा है।
सम्मान की घोषणा पर खुशी
डॉ. शाहिद अली के सम्मान की घोषणा पर उनके सहयोगियों और छात्रों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। यह सम्मान उनके सतत प्रयासों और उपलब्धियों की मान्यता है, जो अन्य लोगों को प्रेरित करेगा।