Uncategorized

मात्र 45 रुपए में 31 किलोमीटर चलाएं इस कार को, कीमत 5 लाख से भी कम…

यदि आप कम बजट में ज्यादा माइलेज देने वाली कार की खोज में हैं। तो यहां विस्तार से जान सकते है उस कार के बारे में जो देती है मात्र 45 रुपये में 31 किलोमीटर का जबरदस्त माइलेज। देश में कार का सबसे बड़ा उपभोक्ता इस देश का मध्यवर्ग है। जिसकी जरूरतों के हिसाब से और बजट को ध्यान में रखते हुए कार निर्माता कंपनियों ने अपनी कम कीमत में ज्यादा माइलेज वाली कार को लॉन्च किया है। जिसे मध्यमवर्ग के लोग आसानी से खरीद सके। और उनके बजट में आसानी से आ सके।
READ MORE: बेटा चाहता था समलैंगिक रिश्ते और लिंग परिवर्तन के लिए पैसे, मना करने पर मम्मी-पापा, बहन व नानी को मार डाला
जिसमें से एक है मारुति ऑल्टो 800 कार जिसको इसकी कीमत और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। यह पिछले 20 सालों से ये कार अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में शामिल है।ऑल्टो 800 की शुरुआती कीमत 4.66 लाख रुपये है जो आरटीओ के 19,486 रुपये, इंश्योरेंस के 22,293 रुपये और दूसरे खर्च जोड़ने के बाद ओन रोड होने पर 5,13,564 रुपये की हो जाती है।
READ MORE: National Nutrition Week 2021: आपकी हरी सब्‍जी में तो नहीं है कोई मिलावट, जानें क्या है इसे पहचानने का तरीका
ये कार मात्र 45 रुपये में 33 किलोमीटर चलती है। इसकी पूरी डिटेल जानने से पहले आप इस कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल जान लीजिए। मारुति ऑल्टो एक छोटी और कम कीमत वाली हैचबैक कार है। जिसको कंपनी ने आठ वेरिएंट में लॉन्च किया है। कार में 796 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 6000 आरपीएम पर 40.36 बीएचपी की अधिकतम पावर और 3500 आरपीएम पर 60 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने दिया है 5 स्पीड वाला मैनुअल गियरबॉक्स।
READ MORE: ‘बचपन का प्यार’ फेम सहदेव ने गाया एक और नया गाना, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा VIDEO
इस कार के फीचर्स की बात की जाए तो मारुति ने इसमें मोबाइल डॉक इंफोटेनमेंट सिस्टम, दिया है जिसके साथ फ्रंट सीट पर ड्यूल एयरबैग, रिमोट कीलेस एंट्री, पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इस ऑल्टो कार में 60.0 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है जो लंबी यात्राओं के लिए काफी अच्छा है। इसके साथ ही कार में मिलता है 177 लीटर का बूट स्पेस। इस कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार पेट्रोल पर 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 31.59 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देती है।
READ MORE: 90 साल की उम्र में शफी अहमद ने रचाई शादी, पांच बेटियों का है पिता…
महज 45 रुपये में 31 किलोमीटर चलेगी। जैसा कि आपको पता है दिल्ली में सीएनजी का रेट 44.30 रुपये है, यदि आप इस ऑल्टो 800 का सीएनजी मॉडल खरीदते हैं तो कंपनी के मुताबिक ये कार एक किलो सीएनजी पर 31.59 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस हिसाब से इस कार को 31 किलोमीटर चलाने के लिए आपको महज 45 रुपये की जरूरत है। जो की घाटे का सौदा नहीं है। बढ़ती पेट्रोल डीजल के दाम से बचने यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

Related Articles

Back to top button