हेल्थ

पेट में कीड़े होने के कारण व इसके अचूक उपाय

क्या आपको पता है पेट में कीड़े होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि दूषित पानी पीना, खानपान में साफ सफाई का ध्यान ना देना, बासी भोजन खाना, खाना खुला छोड़ देना आदि । वहीं बार बार पेट में दर्द होने के भी कई कारण हो सकते हैं किंतु उनमें से एक कारण पेट में कीड़े होना भी हो सकता है ।

आपको बता दें पेट में कीड़े होने से लगातार पेट में दर्द रहना , गैस बनना, कमजोरी महसूस होना और उल्टी जैसी शिकायतें हो सकती है। इसके लिए कुछ घरेलू उपचार है जो पेट के कीड़ों को नष्ट करने में मदद करते हैं।

पेट के कीड़ों को मारने के कुछ घरेलू उपाय

रोज सुबह खाली पेट चार चम्मच गर्म पानी में एक चम्मच कच्चे पपीते का जूस व शहद मिलाकर लेने से इसमें राहत मिलती है ।पपीता एक ऐसा फल है जिसमें पपेन नामक एंजाइम पाए जाते हैं इसमें कृमिनाशक गुण होते हैं इसलिए यह पेट के कीड़ों को कम करता है।

पेट के हर तरीके के कीड़ों को खत्म करने के लिए नीम एक बहुत अच्छा उपचार है यदि नीम के सूखे पत्तों को पीसकर इन्हें गर्म पानी में मिला ले और हर रोज इसका 1 सप्ताह तक सेवन करें तो यह बहुत लाभकारी होता है।

हल्दी जो एक एंटीसेप्टिक और एंटीवायरसवियल गुणों से भरपूर होती है। यदि एक गिलास छाछ में एक चम्मच हल्दी मिलाकर रोज इसका सेवन करते हैं तो जो भी पेट में कीड़े हैं उन से निजात पाने में मदद मिलती है।

दो चम्मच पिसे हुए कद्दू के बीजों को 3 गिलास पानी में उबाल लें आधे घंटे तक उबालकर इसको ठंडा होने रख दें ठंडा होने के बाद इसका सेवन करें। कद्दू के बीजों में एक कंपाउंड्स पाया जाता है जिसे कुकुरबिटासिन कहते हैं और यह कीड़ों को नष्ट करने में मदद करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button